इस अंजुमन में मैया आपको आना है बार-बार…. राखी आजाद
- विशाल जवाबी कीर्तन में राखी आजाद को मिला विजेता का खिताब
- 18वीं नव दुर्गा पूजा के उपलक्ष में गीता फीलिंग स्टेशन परिसर में हुआ जवाबी कीर्तन का आयोजन
- छतरपुर के जे.पी.मनचला व उरई जालौन की राखी आजाद के मध्य हुई कांटे की टक्कर
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के गीता फिलिंग स्टेशन प्रांगण में आयोजित 18वीं नव दुर्गा पूजा के पावन उपलक्ष में आयोजित विशाल जवाबी कीर्तन में उरई जालौन की मशहूर कीर्तनकारा ‘राखी आजाद’ छतरपुर मध्यप्रदेश के मशहूर कीर्तनकार जे.पी.मनचला को पराजित कर विजयी रही। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर गीता फिलिंग स्टेशन परिसर में स्थित मां सिद्धिदात्री शक्तिपीठ मन्दिर पिछले 18 वर्षों से शिवगढ़ क्षेत्र ही नहीं आस-पास के कई जनपदों के श्रद्धालुओं के आस्था का अटूट केंद्र बना हुआ है।
गत वर्षो की भांति आयोजित 18वीं नव दुर्गा पूजा के पावन उपलक्ष में नवरात्रि की अष्टमी को गीता फिलिंग स्टेशन के मालिक सुशील कुमार वैश्य द्वारा विशाल जवाबी कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। जवाबी कीर्तन की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेड़ारु के शाखा प्रबन्धक आसेन्द्र पटेल, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य एवं राज्यमंत्री प्रतिनिधि विनय वर्मा ने मां सिद्धीदात्री शक्तिपीठ मन्दिर में माथा टेककर ‘माता रानी’ का आशीर्वाद लेकर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से की। छतरपुर मध्य प्रदेश के जाने-माने मशहूर कीर्तनकार ‘जे.पी.मनचला’ व उरई जालौन की जानी-मानी मशहूर कीर्तनकारा ‘राखी आजाद’ के बीच रातभर पुराने फिल्मी गीतों की तर्ज पर एक से एक ज्ञानवर्धक धार्मिक प्रसंगो एवं नए और पुराने फिल्मी गीतों की तर्ज पर गाय गए कटपीसों पर सवाल-जवाब चलता रहा।
राखी आजाद ने जहां इस अंजुमन में मैया आपको आना है बार-बार… गाकर अपने मृदुल कंठ से ज्ञानवर्धक प्रसंगों की शुरुआत की तो वहीं जवाब में जे.पी.मनचला ने तुम शारदा हो मान मां, अरे काया तेरी हो मां गाकर ज्ञानवर्धक सत्संग से श्रोताओं को ओतप्रोत करते हुए सभी श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। दोनों कीर्तन कलाकारों के मध्य हुए कांटे की टक्कर में कुछ प्रसंगों पर जे.पी.मनचला का सटीक जवाब न मिलने पर निर्णायक मण्डल और श्रोताओं द्वारा ‘राखी आजाद’ को पहला स्थान देकर विजई घोषित किया गया।
गीता फिलिंग स्टेशन के मालिक सुशील कुमार वैश्य, मैनेजर राजेश पांडेय, उत्कर्ष ऑटो मोबाइल हीरो एजेंसी के मालिक दिनेश शुक्ला,निर्णायक मण्डल के पं.रामविलास शुक्ला, दिनेश सिंह भदौरिया, शिक्षक रामबक्स सिंह, जितेंद्र सिंह द्वारा राखी आजाद को विजेता का और जे.पी.मनचला को उप विजेता का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सबसे खास बात रही दोनों कलाकारों ने ज्ञानवर्धक प्रसंगो के तीर चलाकर ‘उत्सुकता’ की डोर से रात भर श्रोताओं को बांधे रखा, अधिकांश श्रोता रात भर टस से मस नही हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्र के मशहूर संचालनकर्ता पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शिवराज उर्फ लल्लन सिंह द्वारा किया गया। संचालनकर्ता लल्लन सिंह रात भर कीर्तन कलाकारों को समय के प्रति सचेत करते रहे।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को किया गया सम्मानित
आयोजित जवाबी कीर्तन कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को गीता फिलिंग स्टेशन की ओर से उत्कर्ष ऑटोमोबाइल हीरो एजेंसी के मालिक ‘दिनेश शुक्ला’ ने माला पहनाकर एवं चुन्नी ओढाकर सम्मानित किया। हर साल की तरह इस बार भी गीता फिलिंग स्टेशन परिवार रात भर सभी अतिथियों के स्वागत, सम्मान एवं सेवा में लगा। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि आसेन्द्र पटेल, विशिष्ट अतिथि विनय वर्मा के साथ ही अतिथि के रुप में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता नन्दकिशोर तिवारी,शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद, अंबिका दीक्षित, ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह, रतीपाल रावत, कृष्णकांत उर्फ दउवा शुक्ला, रामकिशोर मौर्या, हमारा पम्प ओसाह के मालिक एवं प्रधान प्रतिनिधि विनोद धोबी सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया गया। हर साल की तरह जवाबी कीर्तन सुनने के लिए उमड़ी श्रोताओं की भीड़ से समूचा गीता फिलिंग स्टेशन परिसर, विनय फेब्रिकेशन परिसर भरा रहा। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद के साथ में भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
- भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र बना मां सिद्धिदात्री शक्तिपीठ मन्दिर
- नवरात्रि में माता रानी के दर्शन के लिए लगता है भक्तों का तांता
शिवगढ़ क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर गीता फिलिंग स्टेशन अहलादगढ़ प्रांगण में स्थित मां सिद्धिदात्री शक्तिपीठ मन्दिर पिछले 18 वर्षों से श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र बना हुआ है। मां सिद्धिदात्री शक्तिपीठ मन्दिर में ऐसे तो प्रतिदिन सुबह शाम माता रानी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है। किंतु खासकर नवरात्रि के दिनों में माता रानी के दर्शन के लिए दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं भीड़ देखते नहीं बनती। नवरात्रि में घण्टों की घनघनाहट एवं माता रानी के जयकारों से दिनभर मन्दिर प्रांगण गूजता रहता है। चन्द माह पूर्व मन्दिर के हवन कुण्ड पर योजनाबद्ध तरीके से पत्थर की तरासी गई सिलाओ एवं शिला पटो से पत्थर के तराशे गए 16 खम्भों पर बनाए गए भव्य एवं आकर्षक विशालकाय बरामदे ने मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। बरामदे के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीकी एवं सुन्दर शिल्पकला का प्रयोग किया गया है। आज मां सिद्धीदात्री शक्तिपीठ मन्दिर समूचे क्षेत्र में आस्था के साथ ही भव्यता एवं आकर्षण का केंद्र बन गया है।
स्वप्न में आई देवी मां ने प्रकट की थी मन्दिर निर्माण की इच्छा
बताते हैं कि गीता फिलिंग स्टेशन अहलादगढ़ पेट्रोल पम्प के मालिक सुशील कुमार वैश्य ने आज से 18 वर्ष पूर्व जब पेट्रोल पम्प का निर्माण कराया तो उनके स्वप्न में एक दिन कन्या के रूप में देवी मां आई और उन्होंने पेट्रोल पम्प प्रांगण में माता रानी के मन्दिर के निर्माण की इच्छा प्रकट की। स्वप्न की बात सुशील कुमार वैश्य ने अपने पुरोहितों से बताई से बताई तो उन्होंने देवी मां की इच्छा के मुताबिक पेट्रोल पम्प प्रांगण में मंदिर का निर्माण कराने की बात कही। जिसके बाद पेट्रोल पम्प के मालिक द्वारा माता रानी के एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया। मंदिर में मां सिद्धिदात्री की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने के कुछ दिन बाद ही माता रानी का मन्दिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र बन गया। मन्दिर में दर्शन के लिए आने वाले लोगों की मनोकामनाएं पूरी होने लगी। मांग और मान्यताएं पूरी होने पर दूरदराज से श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए आने लगे। मंदिर की स्थापना दिवस पेट्रोल पम्प के मालिक सुशील कुमार वैश्य द्वारा प्रतिवर्ष शरद नवरात्रि में माता रानी के जागरण एवं जवाबी कीर्तन का भव्य आयोजन किया जाता है। जिसमें 10 हजार से अधिक श्रद्धालु माता रानी के जगराते में शामिल होते हैं।
भक्तों की जुबानी
1. मां सिद्धिदात्री की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं।
विनय वर्मा – जिला पंचायत सदस्य, शिवगढ़ तृतीय
2. मां सिद्धिदात्री के प्रति भक्तों की अटूट आस्था है, नवरात्रि में माता रानी के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ता है, क्षेत्र ही नहीं दूरदराज से हजारों श्रद्धालु मातारानी के दर्शन के लिए आते हैं।
सुनील शुक्ला – शिवली चौराहा
3. दिन-ब-दिन मां सिद्धिदात्री के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ती जा रही है, मां के दरबार में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
राजेश पांडेय – मैनेजर : गीता फिलिंग स्टेशन
4. शक्ति स्वरूपा मां सिद्धिदात्री की महिमा अपरम्पार है। जिनके स्मरण मात्र से भक्तों के आधे संकट दूर हो जाते हैं।
अंजली पासी : जिला पंचायत सदस्य शिवगढ़ द्वितीय