श्री सांईंनाथ की आरती में शामिल होना सौभाग्य की बात : श्रद्धालु
शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली जिले के शिवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत देहली कस्बे में स्थित श्री सांईंनाथ मन्दिर में मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक श्री साईंनाथ का भव्य श्रृंगार एवं पूजा, आरती की गई। गौरतलब हो कि देहली कस्बे में स्थित श्री सांईंनाथ मन्दिर श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र बना हुआ है। जहां हर बृहस्पतिवार को श्री साईंनाथ के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ता है। सांईंनाथ के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।
हर बृहस्पतिवार को मन्दिर के संस्थापक श्याम सुन्दर पाण्डेय अपने सारे काम छोड़कर लखनऊ से बाबा की सेवा के लिए चले आते हैं। जो मन्दिर में आकर पूरी शिद्दत के साथ श्री सांईंनाथ का भव्य श्रृंगार एवं पूजा आरती करके भोग लगाते हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से श्री सांईंनाथ की पूजा आरती में शामिल होने से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं। सांईंनाथ की आरती में शामिल होना श्रद्धालु अपना सौभाग्य समझते हैं। मन्दिर के संस्थापक श्याम सुन्दर पांडेय बताते हैं मैं कहीं भी रहूं बृहस्पतिवार को श्री सांईंनाथ मुझे अपने पास बुला लेते हैं।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी