बेड़ारु में मातारानी का विशाल भण्डारा एवं भव्य जागरण सम्पन्न
कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप ने दी झांकियों की अद्भुत ए्वं जीवान्त प्रस्तुति
शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र के बेड़ारु स्थित माता रानी के प्रचीन कालीन मन्दिर में विशाल भण्डारा एवं भव्य जागरण सम्पन्न हुआ। जागरण में कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप भवानीगढ़ ने एक से एक आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप के मुख्य कलाकार कृष्णा प्रेमी व उनकी धर्मपत्नी शीला,बेटी रजनी आदि लोगों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन से किया गया। अपराहन 2 से शुरू हुआ भण्डारा देर रात तक चला। जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। कार्यक्रम का आयोजन मूलरुप से बेड़ारु के रहने वाले कृष्णा प्रेमी द्वारा पिता स्वर्गीय महादेव, माता स्वर्गीय धन्नो देवी की पूण्यस्मृति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एफसीआई के महामंत्री संतोष तिवारी व रामदीन पाल द्वारा गणेश जी की पूजा अर्चना से जागरण का शुभारम्भ किया गया। जागरण में कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप ने विध्न विनाशक गणेश जी, शंकर-पार्वती, शंकर जी का ताण्डव नृत्य, राधा कृष्ण की रासलीला, मथुरा, वृंदावन, बरसाने की फूलों की होली, बाहुबली हनुमान, मां का दिल, एक तरफ डोली चली – एक तरफ अर्थी चली आदि झांकियों की अद्भुत जीवन्त प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। झांकियां की अद्भुत जीवंत प्रस्तुति देख दर्शन भक्ति रस में सराबोर होकर करतल ध्वनि से कलाकारों का उत्साह वर्धन करने लगे। झांकी देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी सभी ने कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप के कलाकारों की जमकर सराहना की। मुख्य अतिथि संतोष तिवारी ने कृष्णा प्रेमी झांकी ग्रुप के कलाकारों की जमकर सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सनातन धर्म को आगे बढ़ने का काम करते हैं, लोगों में भाईचारे की भावना जागृत होती है।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, चंदन सिंह, रामकुमार निर्मल, राज,रमन, प्रांशू, बृजेश, रवि,बल्लू, रजनी, हर्षवर्धन, सोनू, अमन वर्मा, दुर्गेश सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी