ज़िंदगी के सफ़र को खुशनुमा कीजिए, धन दौलत से नहीं खरीदी जा सकती खुशी।
रिपोर्ट – मो मेराज डलमऊ
डलमऊ (रायबरेली)।ज़िंदगी के सफ़र को खुशनुमा कीजिए, धन दौलत से नहीं खरीदी जा सकती खुशी।
इसके लिए निस्वार्थ सेवा भाव का धन जमा कीजिए। जी हां वीरेंद्र यादव ने सेवाभाव के जरिये लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना कर रखी है। वीरेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया।
डलमऊ तहसील क्षेत्र के चौदहमील के निकट रामबक्स सिंह स्मृति शिक्षा निकेतन के पास जिला पंचायत सदस्य एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के प्रयास से इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र लखनऊ के द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। वीरेंद्र यादव ने बताया कि शिविर में 138 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमें 27 लोगों को चश्मा लगाया गया एवं 36 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया ऑपरेशन मरीजों को 4 अगस्त को तारीख दी गई।जिन्हें डलमऊ से लखनऊ ले जाकर ऑपरेशन कराया जाएगा। श्री यादव ने आगे कहा कि निस्वार्थ भाव से की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती है। जिस मकसद से क्षेत्र के लोगों ने हमें जिला पंचायत सदस्य बनाया है जनता के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहा हूं। इस मौके पर रितिक जयसवाल के साथ-साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।