लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाकर सभी तैयारियां समय से करे पूर्ण: माला श्रीवास्तव

  • जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का अधिकारी कड़ाई से करे अनुपालन: डीएम

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला वृक्षारोपण समिति के सदस्य वृक्षारोपण का कार्य की सभी तैयारियां पूरी करने में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। जिन विभाग को जो लक्ष्य आवंटित किया गया है वे जमीन, स्थान गढ्ढे कार्य आदि का माइक्रो प्लान तैयार कर उपलब्ध करवा दिया जाये। जनपद में इस वर्ष 66 लाख 69 हजार 742 वृक्षारोपण का कार्य करना है। मांगी गई सूचना सम्बन्धित विभाग जिला वृक्षारोपण समिति को उपलब्ध करवा दिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें। लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने के साथ ही आस-पास वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को जागरूक भी करें। आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना, वृक्षारोपण स्थल का चयन, रोपित किये जाने वाले पौधों का चयन, पौधों की प्राप्ति हेतु स्त्रोत आदि के सम्बन्ध मे वन विभाग द्वारा सम्बन्धित कार्यालयों को उपलब्ध करवा दिया गया है।

खाली जमीनों एवं निजी जमीनों पर अधिक से अधिक वृक्ष लगायें तथा आने वाली पीढ़ी को एक प्रदूषण मुक्त और बेहतर वातारण उपलब्ध कराने में अपनी भागीदारी निभायें। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वक्ष अवश्य लगाना चाहिए। सहजन, आम, अशोक, मौलश्री आदि फलदार छायादार जैसे जल्द तैयार होने वाले पौधों के रोपण पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। हमको मानव जीवन के अस्तित्व की रक्षा के लिए, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण व उनका संरक्षण व संवर्धन कराना चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया है कि वृक्षारोपण वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षों को लगाना है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा वर्षाकाल 2022 में प्रदेश में पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है जिसमें जनपद में भी विभिन्न विभागों को पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित है जिसके सापेक्ष विभाग कार्य योजना बनाकर अपने लक्ष्य के अनुसार पौधे रोपित करना है। सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण की तैयारियां कितने गड्ढे खुदे, गड्ढे का साइज, पौधों की लम्बाई व वृक्षों की सुरक्षा हेतु रखवाली आदि की जानकारी प्रत्येक दशा में दें तथा जियो टैगिंग करवा लें। गड्ढों की फोटो वन विभाग को उपलब्ध करा दी जाए।

जनपद में 26 विभागों को 6669742 पौधे रोपित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें वन विभाग को 3065186, पर्यावरण विभाग को 210000, ग्राम्य विकास को 2052540, राजस्व विभाग 233660, पंचायती राज विभाग 233660, औद्योगिक विकास विभाग 4760, उद्योग विभाग 11200, विकास प्राधिकरण (आर0डी0ए0) 9380, नगर विकास विभाग 30940, लोक निर्माण विभाग 14420, सिंचाई विभाग 14420, कृषि विभाग 393460, पशुपालन 8120, सहकारिता 9380, विद्युत विभाग 6440, बेसिक शिक्षा विभाग 4700, माध्यमिक/उच्च शिक्षा 34240, प्राविधिक शिक्षा 7700, श्रम विभाग 4340, स्वास्थ्य विभाग 13020, परिवहन विभाग 4340, रेलवे विभाग 26180, रक्षा विभाग 9380, उद्यान विभाग 258896, पुलिस विभाग 9380 को लक्ष्य दिया गया है समस्त विभाग अपने आवंटित वृक्षारोपण के लक्ष्यों को भली-भांति जानकर तैयारियां शीघ्र करें। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष भूमि का चयन एवं अग्रिम मृदा कार्य सम्बन्धी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि वृक्षारोपण कार्य पूर्ण किया जा सके।

वृक्षारोपण के सम्बन्ध में डीएफओ सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने भी विस्तार से अधिकारियों को जानकारी दी। गत वर्ष के लक्ष्यों आदि को भी ध्यान दें। वृक्षारोपण कार्यो में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा समय-समय पर जो निर्देश दिये जा रहे है उनका कड़ाई से अनुपालन करें। चयनित स्थल से सम्बन्धित सूचनाओं को वन विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।इस मौके पर डीएफओ सुरेश चन्द्र पाण्डेय, एसडीओ लालगंज अविनाश पाण्डेय, एडीआईओ इंजेश सिंह सूचना के मो0 राशिद, सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *