महाकुंभ 2025: वाल्मीकि साधु अखाड़े में एकजुट होंगे देशभर के दलित संत; भूमि सुविधाएं बढ़ाने का दिया प्रस्ताव
महाकुंभ में वाल्मीकि साधु अखाड़े में देश भर के दलित संत एकजुट होंगे।
श्री डिस्क : अखाड़े ने राजसी स्नान का अधिकार मांगा है। भूमि सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया है।
दलित और कमजोर वर्ग के संतों को सम्मान दिलाने के लिए महाकुंभ में वाल्मीकि साधु अखाड़े की ओर से व्यापक पहल की जाएगी। इसके लिए वाल्मीकि अखाड़े की महर्षि वाल्मीकि संत समाज परिषद के साथ दिल्ली में हुई बैठक में महाकुंभ में शाही स्नान का अधिकार दिलाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके साथ ही भूमि-सुविधाओं में वृद्धि का भी प्रस्ताव रखा गया। पंचकुइयां, दिल्ली स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि साधु अखाड़े की बैठक में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हरिद्वार के अलावा प्रदेश के भी दलित संत शामिल हुए।
इस दौरान महाकुंभ में दलित चेतना के संतों को सम्मान दिलाने के साथ ही वाल्मीकि साधु अखाड़े के संतों को राजसी स्नान का अधिकार दिलाने की बात प्रमुखता से उठाई गई।
भवानी नाथ ने कहा कि दलित संतों की उपेक्षा किसी भी दशा में बंद की जानी चाहिए। महाकुंभ में अनुसूचित जाति के संतों को एकजुट करने के लिए वर्ष 2019 के कुंभ में दलित अखाड़े का गठन किया गया। इस अखाड़े को नया नाम वाल्मीकि साधु अखाड़ा दिया गया।
काशी से आए निषादराज क्रूज पर पीएम मोदी करेंगे संगम आरती और भ्रमण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रृंग्वेरपुर में भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा के अनावरण के बाद काशी से मंगाए जा रहे आधुनिकतम सुविधाओं से लैस निषादराज क्रूज से ही संगम आरती एवं भ्रमण करेंगे।
10 हजार स्वच्छता ग्रहियों के साथ सीएम सफाई अभियान को देंगे गति
महाकुंभ क्षेत्र से स्वच्छता को लेकर बड़ा संदेश देने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम तट पर 25 नवंबर को 10 हजार सफाई कर्मियों के साथ झाडू लगाकर सफाई अभियान को गति देंगे। इस मौके पर स्वच्छता ग्रहियों को सम्मानित भी करने की तैयारी है।
निरंजनी अखाड़े में माफिया-अपराधी का प्रवेश नहीं
बीयर बार और डिस्कोथेक चलाने वाले शराब माफिया सचिन दत्ता उर्फ सच्चिदानंद को महामंडलेश्वर बनाकर कभी विवादों में घिर चुके निरंजनी अखाड़े में इस बार महाकुंभ में माफिया-अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने कहा कि किसी भी दशा में महामंडलेश्वर के पदों पर माफिया-अपराधी जगह नहीं बना सकेंगे। अब किसी भी आवेदक की योग्यता की बिना जांच-पड़ताल के पट्टाभिषेक नहीं किया जाएगा।
संगम क्षेत्र में 23 थाने बनकर तैयार, 10 प्रतिशत पुलिस बल तैनात
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संगम क्षेत्र में 23 थाने बनकर तैयार हो गए हैं। इन थानों में प्रथम चरण में आने वाले 10 प्रतिशत पुलिस कर्मियों की तैनाती भी हो गई है। महाकुंभ के लिए संगम क्षेत्र में 56 थाने और 155 चौकियों का निर्माण कराया जाना है। महाकुंभ के दौरान संगम क्षेत्र में 16,442 पुलिस कर्मियों की तैनाती होनी है।