कांग्रेस का वफादार सिपाही बनकर आपके बीच आया हूं : सुशील पासी
रिपोर्ट – अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली की विधानसभा बछरावां 177 से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिवगढ़ क्षेत्र के रायपुर नेरुवा,वाजिदपुर,बलेथा,बैंती आदि गांव में नुक्कड़ सभा कर मतदाताओं से भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान जहां बैंती में आस-पास के गांवों के काफी संख्या में मौजूद ब्राह्मण समाज के लोगों ने सुशील पासी को रोली अक्षत का तिलक लगाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया तो वहीं बलेथा में कुर्मि क्षत्रीय समाज के 2 दर्जन से अधिक लोगों ने रामकुमार वर्मा, रामनरेश रावत उर्फ लेखई के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर सुशील को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।
बलेथा में सुशील पासी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 22 वर्षों से आपकी बीच रहा हूं, अभी तक मैं निर्दलीय लड़ता था, इस एक दल से लड़ रहा हूं, एक राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ रहा हूं। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुझ पर भरोसा जताकर अपना सिपाही बनाकर मुझे आपके बीच भेजा है। सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा के आशीर्वाद से मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य बना, कांग्रेस का उम्मीदवार बनकर आपके बीच आया हूं। सुशील पासी ने कहा कि 22 वर्षों से मैं आपकी सेवा कर रहा हूं,आप सबसे विनम्र अपील है कि इस बार मुझे मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वफादार सिपाही बनकर आपको वचन देता हूं कि जैसे मैंने जन सेवा करने के मक्सद से सरकारी नौकरी छोड़ी, हमेशा आप सबके सुख दुख में साथ खड़ा रहा। उसी प्रकार चुनाव जीतने के बाद मैं घर- घर आऊंगा।
आप सबकी समस्या को सुनूंगा, आप लोगों के लिए काम करूंगा। बछरावां विधानसभा के विकास के लिए काम करूंगा, आपके हितों की रक्षा करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार बछरावां विधानसभा की जनता ने परिवर्तन के लिए मन बना लिया है, हर वर्ग का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। वहीं सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने सुशील पासी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि सुशील पासी नवोदय का छात्र रहा है, इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र है। इसलिए इसे दुनिया की समझ है और अधिकारियों से किस प्रकार बात की जाए उसकी समझ है। केएल शर्मा ने कहा कि कमजोर प्रत्याशी मत चुनिए, ऐसा प्रत्याशी मत चुनिए जो होमगार्ड से भी बात ना कर पाये। ऐसा प्रत्याशी चुनिए जो डीएम और एसपी तक बात करने का साहस रखता हो।
विधानसभा में आपकी बात रखने का साहस रखता हो
केएल शर्मा ने कहा कि मैं सांसद प्रतिनिधि होने के नाते सोनिया गांधी की तरफ से आप सबको आश्वस्त करता हूं कि सुशील पासी आपकी उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतरने का काम करेंगे। आपके हक और सम्मान के लिए संघर्ष करेंगे, जनहित के मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे। नुक्कड़ सभा के दौरान रायपुर नेरुवा में ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ,ग्राम सभा अध्यक्ष रामसागर, महेंद्र मिश्रा, बद्री, राम जीवन रावत, राममिलन, हरिप्रसाद, राजाराम रावत, कौशल चंद्रभान, राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे। वहीं बैंती में सेवानिवृत्त शिक्षक फूलचंद त्रिवेदी, गणेश शंकर मिश्रा, मीडिया प्रभारी आशीष त्रिवेदी बलेथा में अचल बहादुर वर्मा, देवराज, राजबहादुर वर्मा, शीतला प्रसाद वर्मा, सुखमीलाल, राकेश कुमार रावत, मोहम्मद नियाज, मोहम्मद सलीम, रमेश कुमार रावत, अरविंद वर्मा, रामकरन गुप्ता, सत्रोहन प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।