Lovely decorated mother's court in Ranikheda

रानीखेड़ा में प्यारा सजा मैया का दरबार

शिवगढ़,रायबरेली। शारदीय नवरात्रि पर क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाइवे पर स्थित रानीखेड़ा में सजा मइया का दरबार आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हुआ है। गौरतलब हो कि 2 दशक पूर्व से क्षेत्र के रानीखेड़ा में मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डा.विनीस राय के नेतृत्व में हर साल शारदीय नवरात्रि में श्रद्धालुओं के समन्वित सहयोग से मां भगवती का भव्य दरबार सजाया जाता है। मइया के दरबार में नवों देवियों की मूर्तियों की स्थापना करके मातारानी के नवों स्वरूपों की विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की जाती है। सुबह-शाम होने वाली मातारानी की दिव्य आरती एवं जगराते में भक्तिरस में सराबोर होकर झूमते गाते जयकारे लगाते श्रद्धालुओं की श्रद्धा भक्ति देखते नही बनती।

मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डा.विनीस राय ने बताया कि इस बार माता रानी का 23 वां पण्डाल सजाया गया है मातारानी की कृपा से हर बिगडे काम बन जाते हैं।

भाजपा किसान मोर्चा के जिलामंत्री एवं बछरावां व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अखिलेश पटेल ने बताया कि पण्डाल में मातारानी के नवों स्वरुपों के साथ ही भैरवनाथ की पूजा की जाती है।

ग्राम प्रधान विकास यादव ने बताया कि मइया के दरबार में श्रद्धालुओं में एकता एवं भाईचारा दिखाई देता है सभी हिलमिल मातारानी की पूजा अर्चना करते हैं।

दुर्गेश सिंह, अरबिन्द सिंह ने बताया कि मां भगवती के जागरण में श्रद्धालुओं की श्रध्दा भक्ति देखते नही बनती। बड़ी ही शिद्दत के साथ श्रद्धालु मातारानी की पूजा में शामिल होकर मैया की पूजा,अर्चना एवं अराधना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *