“लिव इन रिलेशन” के भुक्तभोगियं के जीवन में देखी जाने वाली समस्याएं समाज को उद्वेलित कर रही है :डा सविता चडढा

  • ताश का घर” लघु कथा संग्रह पर महत्वपूर्ण चर्चा संपन्न

श्री समाचार डेस्क: “स्वर लहरी संस्थान” के तत्वावधान में प्रतिष्ठित, वरिष्ठ लेखिका सविता स्याल के लघुकथा संग्रह ‘ताश का घर’ पर महत्वपूर्ण परिचर्चा गुरुग्राम के पेशियो क्लब में आयोजित की गई ।

मुख्य अतिथि के पद पर विश्व भाषा अकादमी के संस्थापक और जाने माने लघुकथाकार  मुकेश शर्मा ,
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सविता चड्ढा  और हरियाणा साहित्य अकादमी की पूर्व महानिदेशक डॉ मुक्ता और रेडियो बूज़ के डायरेक्टर  मुकेश गंभीर रहे और अध्यक्षता प्रतिष्ठित साहित्यकार, समाज सेवी और कला प्रेमी डॉ नलिनी भार्गव  की रही ।मुख्य अतिथि  मुकेश शर्मा ने लेखकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और अनछुए विषयों पर लेखन को प्रेरित करने का संदेश दिया।

सविता चड्ढा  ने ताश का घर संग्रह में से लिव इन रिलेशन पर लिखी एक कहानी पर चर्चा करते हुए चिंता व्यक्त की और कहां “लिव इन रिलेशन” के भुक्तभोगियं के जीवन में देखी जाने वाली समस्याएं समाज को उद्वेलित कर रही है । उन्होंने सभी साहित्यकारों से अनुरोध किया कि वे लिव इन रिलेशनशिप पर एक- एक कहानी लिखें और युवा पीढ़ी को इसकी चुनौतियों और समस्याओं के प्रति सावधान करें।
मुकेश गंभीर  ने शायराना अंदाज में जीवन के प्रति सकारात्मकता रखने के संदेश दिए।

डॉ नलिनी भार्गव  ने अध्यक्षीय भाषण में ताश का घर की सभी लघु- कथाओं को समाज के लिए बहुत उपयोगी बताते हुए लेखिका उनके उत्कृष्ट लेखन और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

इस समारोह में उपस्थित अनेक वरिष्ठ साहित्यकारों में व०न०का०मंच की राष्ट्रीय संरक्षक  वीणा अग्रवाल, कलमवीर मंच के अध्यक्ष  नरेंद्र शर्मा खामोश ,महिला काव्य मंच की उच्च पदाधिकारी  इंदु राज निगम, हिमालय अपडेट की राष्ट्रीय संरक्षक  दीपशिखा श्रीवास्तव ,सुशीला यादव, राजेश्वर वशिष्ठ, राजेश प्रभाकर, व०न०का०मंच की सचिव आभा कुलश्रेष्ठ, अनघा जोगलेकर, दिव्या शर्मा, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की उच्चाधिकारी मोनिका शर्मा, निधि अग्रवाल, डॉ कल्पना पांडेय, डॉ मीनाक्षी ,डॉ मनोज तिवारी, म०का०मंच० की जिला प्रभारी शारदा मित्तल, व०न० का०मंच की महासचिव  शकुंतला मित्तल, प्रीति मिश्रा, डॉ सरोज गुप्ता, डॉ कृष्णा जैमिनी  ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को सफलता के शीर्ष पर पहुंँचा दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *