साहित्यकार सविता चडढा को मिला साहित्यकेतू सम्मान
नयी दिल्ली : समालोचक डा नामवर सिंह की स्मृति में नारायणी साहित्य अकादमी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पुष्पा सिंह विसेन, राष्ट्रीय संरक्षक डॉ कुसुम जोशी, मनोज भावुक, जेएनयू के प्रोफेसर डॉ ओ. पी. सिंह, जामिया मिलिया के प्रोफेसर डॉ दुर्गा प्रसाद , डा रवि शर्मा, डा ओम प्रकाश प्रजापति, डा कल्पना पांडेय, ममता सिंह, डा पुष्पा जोशी, सुधाकर पाठक, वैभवी और अनेक गणमान्य विभूतियों की उपस्थिति में डॉ सविता चड्ढा को साहित्य में अविस्मरणीय योगदान हेतु साहित्यकेतू सम्मान, हिंदी भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया ।
उल्लेखनीय है कि सविता चडढा एक लंबे अरसे से साहित्य साधना रत है और साहित्य की कई विधाओं में आपका लेखन है, आपकी 4 दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित है। देश – विदेश से अनेक सम्मान प्राप्त करने वाली लेखिका इस सम्मान हेतु हमारी शुभकामनाएं ।