सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा अपनी मौत का डर, अदालत में लगाई गुहार
पंजाब में हुई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया है, जिसके बाद बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए आज एनआईए कोर्ट का रुख किया है। उसने हाईकोर्ट से मांग की है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) उसका एनकाउंटर कर सकती है, ऐसे में उसे सुरक्षा प्रदान की जाए और पंजाब पुलिस को उसे न सौंपा जाए।
आपको बता दें कि, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बिश्नोइ ने कहा है कि, उसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में फंसाया जा रहा है और यदि उसे पंजाब में पूछताछ के लिए ले जाया जाता है तो प्रतिद्वंद्वी गिरोह उसकी हत्या कर सकता है।
ऐसे में उससे तिहाड़ जेल में ही पूछताछ की जाए और यदि वांरट के आधार पर पंजाब ले जाया जाता है तो उसकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश दिया जाए। साथ ही बिश्नोई ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है। याचिका में बिश्नोई ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा उसके फर्जी एनकाउंटर की भी आशंका है। गौरतलब है कि बिश्नोई ने पहले एनआईए कोर्ट में अपने फर्जी एनकाउंटर की आशंका को लेकर याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने कोई आदेश देने से इनकार कर दिया था।
हाईकोर्ट में दायर याचिका में बिश्नोई की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए। विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने कहा था कि आरोपी के पास अदालत के समक्ष आवेदन दायर करने का कोई आधार नहीं है।