श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र बना लग्गूवीर बाबा मन्दिर
पंचधाम बनने से बढ़ती जा रही श्रद्धालुओं की आस्था
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूढ़ा स्थित प्राचीन कालीन श्रीलग्गूवीर बाबा का पावन स्थल पंचधाम बन गया है। जिससे दिन-ब-दिन श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ती जा रही है। मान्यता है कि मन्दिर में सच्चे मन से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। बांदा-बहराइच हाईवे से 100 मीटर की दूरी पर स्थित लग्गूवीर बाबा के मन्दिर प्रांगण में बाबा ब्रह्मदेव, शनिदेव, बजरंगबली के मन्दिर के साथ ही 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि के दिन शिव मन्दिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होने से लग्गूवीर बाबा का पावन स्थल पंचधाम बन गया है। जहां आए दिन श्री रामचरितमानस पाठ, कथा एवं भण्डारे के साथ ही कोई न कोई धार्मिक आयोजन होता रहता है। बुधवार के दिन तो दूर-दूर से श्रद्धालु आकर मन्दिर में माथा टेककर मनोकामनाएं मांगते हैं।
1.मन्दिर के पुजारी पूर्णमासी का कहना है कि रायबरेली जनपद के साथ ही गैर जनपदों से श्रद्धालु आकर मन्दिर में मनोकामनाएं मांगते हैं, जो मान्यता पूरी होने पर धार्मिक आयोजन कराते हैं।
2.लग्गूवीर बाबा के पावन स्थल पर भगवान भोलेनाथ के मन्दिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले जागेश्वर प्रसाद का कहना है कि लग्गूवीर बाबा के स्मरण मात्र से श्रद्धालुओं के आधे संकट दूर हो जाते हैं।
3.पूर्व प्रधान रामहेत रावत का कहना है कि ग्रामीण सभी शुभ कार्यों की शुरुआत बाबा के आशीर्वाद से ही करते हैं।
4.प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा ने बताया कि हर साल धनतेरस पर ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से बाबा के 2 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता जिसमें दूर- दूर श्रद्धालु आते है।
5.रंजीत उर्फ पंकज वर्मा का कहना है कि लग्गूवीर बाबा की पूजा ग्राम देवता के रूप में की जाती है बाबा की पूजा करना से ग्रामीणों के सारे कार्य कुशलता पूर्वक पूरे हो जाते हैं।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी