दो दर्जन से अधिक चोरियां होने के बाद भी चोरी की घटनाएं रोकने में नाकाम कोतवाली पुलिस

टी.पी. यादव /महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोर परिषदीय विद्यालयों,लोगों के घरों व मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे हैं। वहीं क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक चोरियां होने के बाद भी चोरी की घटनाएं रोकने में नाकाम कोतवाली पुलिस की लचर कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने थुलवांसा चौकी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय कुसिहा के रसोई घर का सेंट्रल लाक तोड़ कर एमडीएम राशन सामग्री उठा ले गए वहीं ओनई जंगल गांव स्थित मंदिर को निशाना बना मंदिर के घंटे तथा सोलर लाइट खोल ले गए। एक ही रात में घटित दो दो चोरियों की तहरीर मिलने के 24 घंटे बाद भी मुकदमा न दर्ज कर पुलिस भुक्तभोगियों को खुलासे की घुट्टी पिला रही है।

थुलवांसा चौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुसिहा में सोमवार की रात रसोई घर की दीवाल में होल कर सेंट्रल लाक तोड़ कर कमरे में घुसे अज्ञात चोरों ने 1 कुंतल चावल, गेहूं 50 किलो,अरहर दाल 5 किलो, सरसों तेल 5 किलो, मसाले 2 किलो,मटर 1 किलो,निरमा 2 किलो उठा ले गए। मंगलवार की सुबह विद्यालय पहुंची प्रधानाध्यापक निरुपमा सोनकर को घटना की जानकारी होने पर डायल 112 को सूचना देने के साथ ही कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दी है।

वहीं सोमवार की ही रात अज्ञात चोरों ने ओनई जंगल गांव स्थित सोरह वीर बाबा मंदिर को निशाना बना आधा दर्जन मंदिर के घंटे व मंदिर परिसर में लगी सोलर लाइट खोल ले गये। मंगलवार की सुबह मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी पर ग्राम प्रधान परमेश्वर यादव, देवीदीन पूर्व प्रधान, शैलेंद्र कुमार व सोनू गौतम आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।एक ही रात में क्षेत्र में दो दो चोरियां होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज कर भुक्तभोगियों को खुलासे की घुट्टी पिलाई जा रही।जो इस बात का द्योतक है कि पूर्व में हुई दर्जनों चोरियां की तरह पुलिस ने इन चोरियों को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *