Kotwali in-charge was honored for conducting all the festivals of Sawan month in a peaceful environment.

सावन मास होने वाले सभी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कोतवाली प्रभारी किये गये सम्मानित सम्मानित

बाराबंकी : अवसानेश्वर महादेव मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने हैदरगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी के प्रति मंदिर पर आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि, श्रावण मास के सोमवारों एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन तथा अनंत चतुर्दशी आदि पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सुरक्षा में तत्परता से शान्ति पूर्ण रूप से सकुशल संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा श्री अवसानेश्वर महादेव जी के चित्र को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान कर सम्मानित किया गया। आप को बता दे कि सावन मास में दूर दर्ज से आने वाले भक्तों की भीड़ रहती है और और भीड़ को नियंत्रित करना महिलाओ की सुरक्षा और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कोतवाली प्रभारी ने एक हेल्प सेंटर बनवाया था और समय समय पर निगरानी करते रहते थे जिससे दूर दराज से आये श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न होने पाये कोतवाली प्रभारी के इस उत्कृष्ट कार्यशैली को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों ने उनको सम्मानित किया इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय गिरि, विनोद गिरि, विजय गिरि,शिवम गिरि एवं अतुल गिरि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *