बेड़ारु में नि:शुल्क राशन के लिए गये रुपये ! विरोध होने पर कोटेदार ने वापस किए रुपये

शिवगढ़,रायबरेली। ग्राम पंचायत बेड़ारु में कोटेदार द्वारा फ्री के राशन को 13 प्रति यूनिट के हिसाब से यह कहकर बांटा गया कि अबकी बार फ्री का राशन नहीं आया है। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो कोटेदार के पुत्र ने लिए गये पैसे घर-घर जाकर वापस किए। गौरतलब हो कि बेड़ारु में पिछले कई दिनों से जनवरी माह का राशन वितरत किया जा रहा है। नि:शुल्क वितरण के लिए आए राशन को पैसे लेकर बांटा गया।

ग्राम पंचायत बेड़ारु में कुल 797 पात्र गृहस्थी कार्ड धारी है और 74 अन्त्योदय कार्डधारक है कुल मिलाकर 871 राशन कार्ड धारी है। सोमवार से ग्राम पंचायत में कोटेदार द्वारा राशन वितरण शुरू किया गया लेकिन जहां पहले फ्री में राशन दिया जाता था अबकी बार कार्ड धारियों से बताया गया कि इस बार का फ्री का राशन नहीं आया है इसलिए 13 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से राशन मिलेगा। बुधवार तक करीब 400 से अधिक कार्ड धारियों से 13 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से रुपये लेकर राशन वितरित किया गया। यह बात जब गांव के जागरुक लोगों तक पहुंची तो ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही। आक्रोषित ग्रामीण जब तक पंचायत भवन में इकट्ठा होते तब तक इसकी भनक कोटेदार रामचंद्र को लग गई। कोटेदार रामचंद्र द्वारा जिन लोगों से पैसा लिया गया था कोटेदार के पुत्र सुनील कुमार ने उनके घर जाकर पैसे वापस करने शुरू कर दिए।

राशन कार्ड धारी शिवकुमार,  रामकमल,धनंजय सिंह, गुड्डू सिंह, सुशील कुमार, सायरा बानो सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि पैसा लिया गया था लेकिन कोटेदार द्वारा पैसा यह कहकर वापस किया गया की जानकारी नहीं थी इसलिए राशन का पैसा लिया गया था। नि:शुल्क राशन की जानकारी होने पर पैसा वापस किया जा रहा है। कोटेदार रामचंद्र ने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं था राशन का वितरण मेरा बेटा कर रहा था जानकारी न होने के कारण पैसे ले लिए गए थे उन सभी लोगों को पैसे वापस किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *