राजीव गांधी निबंध प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को केएल शर्मा ने किया सम्मानित
शिवगढ़,रायबरेली : राजीव गांधी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित करने वाले जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा के छात्र-छात्राओं को सांसद किशोरी लाल शर्मा ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है, जिससे छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों एवं विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है।
गौरतलब हो कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती पर बीती 20 अगस्त को क्षेत्र के जनता इण्टर कॉलेज गुढ़ा में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
जिसमें मो.सुहैल पुत्र मोहम्मद यासीन ने प्रथम, सुकन्या पुत्री अमर सिंह ने द्वितीय, पारुल रावत पुत्री तेज बहादुर ने तृतीय स्थान अर्जित किया है।
जिन्हें होटल शान्ति ग्रैंड में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह, प्रबंधक रामनरेश सिंह ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का मुंह मीठा कराते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
रमेश सिंह ने कहा कि निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में सफल तीनों बच्चों ने विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया है।
इस मौके पर एडवोकेट गौरव मिश्रा, संतोष वर्मा,गिरिजेश श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा, रामू रावत,अशोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी