सुख सिमरन फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने कानपुर महिला थाना अध्यक्ष से की मुलाकात
कानपुर नगर : भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष अ.मो एवं सुख सिमरन फाउंडेशन ट्रस्ट की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन कौर ने कानपुर महिला थाना अध्यक्ष कमर सुल्तान से भेंट की एवं उनका गुलदस्ता देखकर स्वागत किया।
सिमरन कौर जी ने उनकी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर एवं घरेलू हिंसा जिन पर वह कार्य करती हैं ऐसे कुछ केस के बारे में भी चर्चा की कमर सुल्तान जी ने आश्वासन दिया कि मैं आपका और आपकी संस्था का हमेशा सहयोग करूगी उन्होंने कहां की समाज को आप जैसी महिलाओं की जरूरत है जो हमेशा सच का साथ देने के लिए खड़ी रहती है सिमरन कौर जी को उनके द्वारा किया जा रहे कार्यों के लिए बधाई भी दी। इस मौके पर सिमरन कौर जी के साथ कुलबीर महाजन ,अर्शी सुल्तान , अलका कालरा ,एवं तेजिंदर सिंह भी मौजूद रहे।
![](https://shreesamachar.com/wp-content/uploads/2024/09/1348191b-cb76-4308-89fe-5d566ab52c5b.jpeg)