किन्नर समाज ने कानपुर के लोकप्रिय सांसद रमेश अवस्थी के कार्यालय में पहुंचकर भेंट की
कानपुर। आज कानपुर में स्थित मझावन की रहने वाली समाजसेवी पूजा सिंह किन्नर एवं उनकी गुरु भाई काजल शुक्ला किन्नर ने कानपुर के लोकप्रिय सांसद रमेश अवस्थी के कार्यालय में पहुंचकर भेंट की एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कानपुर के लोकप्रिय सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि किन्नर समाज भी समाजसेवा के क्षेत्र में आगे रहता है ।किन्नर समाज को एक अलग स्थान दिया गया है। विश्व हिन्दू महासंघ किन्नर प्रकोष्ठ मंडल प्रभारी कानपुर समाजसेवी पूजा सिंह किन्नर ने कहा कि हिंदुत्व एकता और अखंडता की जागरूकता में अहम स्थान दिया है तो राष्ट्र, धर्म हित सामाजिक सेवा करते रहेंगे। काजल शुक्ला किन्नर ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ घटना हुई है इससे किन्नर समाज बहुत ही आक्रोशित है विभिन्न स्थानों पर हिंदुत्व विचारधारा की एकता की जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। विश्व हिन्दू महासंघ किन्नर प्रकोष्ठ मंडल प्रभारी कानपुर समाजसेवी पूजा सिंह किन्नर ने कहा हिन्दू बटेगा तो कटेगा बांग्लादेश की घटना से सीख ले। कानपुर के लोकप्रिय सांसद रमेश अवस्थी ने सभी को एक नेक कार्य की बात करते हुए उत्साहवर्धित किया।