खुदा हाफिज चैप्टर 2 को शिया समुदाय से मांगनी पड़ी माफ़ी, गाने से हटाए विवादित शब्द
खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्निपरीक्षा के मेकर्स ने शिया समुदाय से माफी मांगी है। फिल्म के गाने हक हुसैन पर शिया समुदाय ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि इस गाने के कुछ शब्दों से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। मेकर्स ने अपने बयान में कहा है कि वह इस गाने में बदलाव के लिए तैयार हैं और आपत्तिजनक शब्दों को हटा दिया है।
सोशल मीडिया पर जारी बयान में खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा के मेकर्स ने बयान जारी कर लिखा, ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा के मेकर्स ने शिया समुदाय के कुछ लोगों द्वारा जारी की गई आपत्ति का संज्ञान लिया है। हम गाने ‘हक हुसैन’ के कुछ भाग के लिए माफी मांगते हैं। इन भाग से लोगों की अंजाने में भावनाएं आहत हुई है। समुदाय के कुछ लोगों द्वारा हुसैन और जंजीर शब्द पर आपत्ति दर्ज की गई है। हमने गाने में कुछ बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके लिए सीबीएफसी सेंर बोर्ड से भी चर्चा की है।’
हटाया जंजीर शब्द
मेकर्स ने अपने बयान में आगे कहा, ‘हमने गाने से जंजीर शब्द हटाने का फैसला किया है। इसके अलावा गाने के बोल ‘हक हुसैन’ से बदलकर जुनून है कर दिए हैं। प्लीज इस बात को ध्यान में रखें कि शिया समुदाय के किसी व्यक्ति का फिल्म में गलत चित्रण नहीं किया गया है। इसके अलावा फिल्म में न ही ये दिखाया गया कि शिया समुदाय का कोई व्यक्ति किसी पर अटैक कर रहा है। गाने को अच्छे मकसद से बनाया गया है और ये इमाम हुसैन की जय जयकार ही करता है। हमारा उद्देश्य कभी भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।’
मेकर्स ने बयान के आखिरी में लिखा, ‘शिया समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बयान में बताए गए सभी बदलावों को कर दिया गया है।’ आपको बता दें कि खुदा हाफिज चैप्टर 2- अग्नि परीक्षा को फारूक कबीर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) लीड रोल में हैं। विद्युत के अपोजिट शिवालीका ओबरॉय (Shivleka Oberoi) हैं। फिल्म आठ जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।