काशी विश्वनाथ समूह के जत्थे ने किए बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन
उत्साह से लवरेज श्रद्धालुओं ने लगाए बाबा काशी विश्वनाथ के जयकारे
शिवगढ़,रायबरेली : बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर क्षेत्र के लाही बार्डर गुमावां से वाराणसी पहुंचे काशी विश्वनाथ समूह के जत्थे ने मां गंगा की गोदी में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा काशी विश्वनाथ के मन्दिर में जलाभिषेक किया एवं मां अन्नपूर्णा के दर्शन किए।
काशी विश्वनाथ समूह के मुखिया राघव सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से काशी विश्वनाथ समूह के दर्जनों श्रद्धालु हर माह पूर्णिमा के पावन अवसर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। डा.नितिन सिंह, प्रदीप सिंह की मानें तो बाबा विश्वनाथ में अपार शक्ति है जिनकी कृपा से भक्तों के सब बिगड़े कार्य सफल हो जाते हैं।
महेश मिश्रा की मानें तो दिन- ब-दिन वाराणसी की दिव्यता और भव्यता बढ़ती जा रही है,यहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं, बाबा सभी भक्तो की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। करुणेश शुक्ला बताते हैं कि हैदरगढ व हजारीगंज से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए हर माह हजारों श्रद्धालु आते हैं।
नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम लाही बॉर्डर गुमावां परिसर से सूरज सिंह,अवनीनिश शुक्ला के नेतृत्व में रवाना होकर वाराणसी पहुंचे श्रद्धालुओ के जत्थे ने उत्साह से लवरेज होकर बाबा काशी विश्वनाथ के जमकर जयकारे लगाए। जिससे आस-पास का माहौल गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर प्रभव, मोनू सिंह,नितिन सिंह, दिलीप पांडेय, सूरज दीक्षित, सभासद मधुकर मिश्रा, बृजेश चौरसिया, प्रेम दीक्षित,महेश मिश्रा सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।
शिवगढ़ की अन्य खबरे पढ़े :
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी