Karwa Chauth Moon Time: When will the Karwa Chauth moon rise in your city on 20th October?

Karwa Chauth Moon Time: 20 अक्तूबर को आपके शहर में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद

Karwa Chauth Moon Time: करवा चौथ पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 20 अक्तूबर को शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। दिल्ली के समय के अनुसार 20 अक्तूबर को शाम 07 बजकर 53 मिनट पर करवा चौथ का चांद निकलेगा।

Karwa Chauth Moon Time: रविवार, 20 अक्तूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार करवा चौथ हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस त्योहार पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं। करवा चौथ का त्योहार विशेष रूप से पूरे उत्तर भारत में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से पहले व्रत आरंभ कर देती हैं और रात को चांद के निकलने पर दर्शन पूजा-अर्चना करते हुए उपवास तोड़ती हैं।

करवा चौथ की शाम को सभी महिलाएं सोलह श्रृंगार करते हुए एक साथ एकत्रित होती हैं और चंद्रमा के निकलने से करीब 1 घंटे पहले भगवान शिव, माता पार्वती, गणेशजी और कार्तिकेय जी की पूजा करती हैं और करवा चौथ की कथा सुनती हैं। इसके बाद चांद के निकलने का इंतजार करते हैं और जैसे ही आसमान में चांद दिखाई देता है सुहागिन महिलाएं छलनी से अपने पति को देखती हैं और फिर चांद के दर्शन करते हुए अघ्य देकर पूजा संपन्न करती हैं।

करवा चौथ में सरगी का विशेष महत्व होता है। सरगी की परंपरा करवा चौथ के दिन पर सूर्य के निकलने के पहले निभाई जाती है। जो सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं उनकी सास सरगी तैयार करती हैं। सरगी की थाली में मिठाई, फल, मेवे, कपड़े, आभूषण और तरह-तरह के पकवान रहते हैं। करवा चौथ की रात को सुहागिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखते हुए चांद के निकलने पर दर्शन कर अर्घ्य अर्पित करती हैं और पति अपने हाथों से कुछ खिलाकर और पानी पिलाते हुए व्रत तोड़ती हैं।

इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत रविवार, 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 54 मिनट से हो रही है। इस तिथि का समापन अगले दिन 21 अक्तूबर को सुबह 04 :16 बजे होगी। ऐसे में उदया तिथि और चंद्रोदय के समय को देखते हुए करवा चौथ का व्रत रविवार को मनाया जाएगा। करवा चौथ पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 20 अक्तूबर को शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। दिल्ली के समय के अनुसार 20 अक्तूबर को शाम 07 बजकर 53 मिनट पर करवा चौथ का चांद निकलेगा। आइए जानते हैं आपके शहर में 20 अक्तूबर को करवा चौथ पर कब चांद निकलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *