Karva Chauth 2024: Market decorated for Karva Chauth, lots of shopping going on; Know what is special this time

Karva Chauth 2024: करवाचौथ के लिए सज गया बाजार, खूब हो रही खरीदारी; जानिए इस बार क्या है खास

श्री डेस्क : शाहजहांपुर में करवाचौथ पर्व को लेकर महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। बाजार में नई डिजाइन की साड़ियां और लहंगे आए हैं। महिलाओं को शुद्ध सिल्क की साड़ियां व ब्राइडल लहंगा ज्यादा पसंद आ रहा है। इनकी कीमत 1500 से एक लाख रुपये तक है।

सुहागिनों को करवाचौथ का बेसब्री से इंतजार रहता है। बाजार में साड़ी, लहंगा, चूड़ी आदि की जमकर खरीदारी होती है। इस बार 20 अक्तूबर को करवाचौथ है। इस पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं। दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार भी खुश हैं।

महिलाएं शुद्ध रेशम की साड़ी और लहंगा खूब पसंद कर रहीं हैं। सिल्क की साड़ी 1500 से लेकर 50 हजार तक बिक रही है, जबकि लहंगा तीन हजार से एक लाख रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है। इसके अलावा वेलवेट चोली, बार्बी अनारकली सूट को भी पसंद किया जा रहा है।

गोविंदगंज मार्केट स्थित शोरूम के स्वामी पूरन सिंह ने बताया कि सिल्क साड़ियों और अनारकली सूट का चलन काफी समय से चला आ रहा है। इस बार डिजाइनरों ने अलग तरह के प्रयोग कर डिजाइनर साड़ियों और सूट को बाजार में उतारा है।

नव विवाहिता खास तौर पर लहंगा, बार्बी अनारकली और हैवी वेलवेट चोली सूटों को लेना पसंद कर रही हैं। सिल्क की साड़ी 1500 से 50 हजार तक के रेंज में उपलब्ध है। 2500 रुपये तक की साड़ियों की मांग ज्यादा है।

व्यापारी अतुल सक्सेना सोना ने बताया कि महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखकर चूड़ियों की बेहतरीन रेंज बाजार में आई है। बताया कि खासतौर पर नवविवाहिताओं द्वारा करवाचौथ लिखे कंगन सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसकी कीमत 340 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *