20 साल से नही हुआ कंचौसी घसाकापुरवा मार्ग का मरम्मत कार्य
रिपोर्ट- दीपक पाण्डेय औरैया
- पूरा रास्ता उखडा जगह जगह भरा पानी राहगीर परेशान
कंचौसी औरैया मुख्य मार्ग से जुडा तीन किलोमीटर कंचौसी घसा का पुरवा वाया ढिकियापुर सम्पर्क मार्ग सन 2002 के शुरू मे पी डब्ल्यू डी प्रान्तीय खंड ने डामरीकरण करने के बाद आज तक इस मार्ग के तरफ देखा तक नही है और न इसकी किसी तरह की मरम्मत कराई गई है। इससे आने जाने वाले पांच गाव ढिकियापुर घसा का पुरवा सूखमपुर करौधा ,बिझाई के साथ साथ कस्बे के हजारो लोगों का बाजार स्कूल ,बैक, अस्पताल के साथ अन्य दैनिक कार्य के लिए कंचौसी जाना लगा रहता है जो पूरा उखड़ने के साथ गहरे गढढो मे बदल गया है और कीचड युक्त पानी भरा रहने से पैदल चलना मुश्किल है जिस पर अक्सर स्कूली बच्चे ,बुजुर्ग आदि गिर कर चोटिल हो जाते है।
इसकी मरम्मत कराये जाने के लिए गाव के बलराम सिह,श्रीकृष्ण, शिवप्रताप ,सुदामा प्रसाद ,ललित यादव ,श्याम सिह आदि ने बिभाग के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ जिलाधिकारी व सी एम पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर कई बार मार्ग बनाये जाने की मांग की लेकिन आज तक इसको देखने तक की किसी अधिकारी ने जरूरत नही समझी है जिससे यहा के निवासी मायूस व निराश होकर नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।इस सम्बंध मे बिभागीय अधिशाषी अभियंता अभिषेक यादव का कहना है कि वह इस मार्ग का शीघ्र निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार कर निर्माण करवाया जाएगा।