शिवगढ़ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया राजा शिवदीन सिंह बारी का जयन्ती समारोह
धरोहर बचाओ समिति ने किया बारी समाज के उत्थान के लिए भागीरथी प्रयत्न : रमेश तूफानी
शिवगढ़,रायबरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को शिवगढ़ ब्लाक सभागार में धरोहर बचाओ समिति द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक राजा शिवदीन सिंह बारी जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित दर्जा प्राप्त मंत्री रमेश तूफानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह द्वारा राजा शिवदीन सिंह बारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया। समारोह में उपस्थित लोगो सम्बोधित करते हुए दर्जा प्राप्त मंत्री रमेश तूफानी ने कहा कि बारी समाज के पूर्वजों के प्रति जो हमारा समर्पण का भाव है हिमालय से भी ऊंचा है।
पुरानी कहावत है की बूंद बूंद से घड़ा भरता है। किसान मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी, समाजसेवी राजकिशोर बारी, समाजसेवी एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता राहुल कुमार बारी ने धरोहर बचाओ समिति के बैनर तले राजा शिवदीन सिंह बारी की जयन्ती मनाकर बारी समाज के उत्थान के लिए जो भागीरथी प्रयत्न किया गया है उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।
निश्चित रूप से इनका यह प्रयत्न बारी समाज के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बारी समाज की शक्ति जब संगठित होकर, सामूहिक रूप से आगे निकलकर आएगी तो उत्तर प्रदेश में हर कोई आपकी ओर आशा भरी नजरों से देखेगा और कहेगा की हमें बारी समाज की जरूरत है। आज हम राजा शिवदीन सिंह बारी की जयन्ती इसलिए मना रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने साहस के बल पर,अपने शौर्य,पराक्रम के बल पर राष्ट्र के लिए कार्य किया। यदि उन्होंने समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य नहीं किया होता तो आज हम यहां उनकी जयन्ती नही मना रहे होते।
अगर उनके मनमें होता कि मैं बारी समाज का हूं तो उन्हें राजा की उपाधि न मिलती। उन्होंने समारोह में उपस्थित बारी समाज के सभी लोगों से संगठित होकर आगे बढ़ने की अपील की। धरोहर बचाओ समिति ने मुख्य अतिथि रमेश तूफानी के समक्ष चार मांगे रखते हुए कहा कि भवानीगढ़ स्थित राजा शिवदीन सिंह बारी के राजमहल का पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वे कराकर महल को संरक्षित घोषित किया जाए।
राजमहल का जीर्णोद्धार कराकर बारी समाज की विरासत को संरक्षित किया जाए। जर्जर हो चुके राजमहल में रहने वाले बारी परिवार को पक्के मकान एवं मासिक वेतन देकर उनको महल केयर टेकर घोषित किया जाए। बारी समाज की वर्तमान स्थित को देखते हुए उनके उत्थान के लिए गहनता पूर्वक विचार किया जाए।
समारोह में उपस्थित गणमान्यों एवं महिलाओं को मुख्य अतिथि रमेश तूफानी ने अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुजीत कुमार उर्फ कुक्कू भैया, रमेश बारी आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी