भ्रष्ट कोटेदार की जांच के नाम पर हुई खानापूर्ति बलि का बकरा बना गल्ला व्यवसाई
रिपोर्ट – निशांत सिंह
डीह / रायबरेली। एक भ्रष्ट कोटेदार के कारनामों कि जांच करने प्रशासनिक अमला मौके पर जरुर जाता है किंतु सिक्कों के खनक कि हनक तो देखिए.! भ्रष्ट कोटेदार को बचाने के लिए 160 बोरी सरकारी बोरी में रखे राशन कि जांच को नकारते हुए सिर्फ अधिक भंडारण का मामला दिखा गल्ला व्यवसाई को बली का बकरा बना दिया।
दरअसल मामला सलोन तहसील क्षेत्र के डीह ब्लाक के मऊ ग्राम सभा का है जहां कि कोटेदार रीता देवी का मंगलवार को सरकारी 160 बोरी राशन गांव के बाहर विक्रय के बाद गल्ला व्यवसाई राजेश कि दुकान पर पकड़ा रखा सरकारी बोरे में रंगे हाथों पकड़ा गया आनन-फानन में खाद्य निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
जहां मामले कि जांच करने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जीतलाल सैनी खाद्य निरीक्षक अविनाश पांडेय पुलिस बल के साथ स्थलीय निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे जांचोपरांत अधिक भंडारण का जुर्माना लगाते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्राचार कि बाद कही। जिम्मेदारों ने भले ही किया किन्तु सरकारी बोरी में रखे राशन व बोरी कहां से आयी इसकी जांच करना मुनासिब नहीं समझा।