Innocent's funeral took place on his birthday, created chaos

जन्मदिन पर उठ गया मासूम का जनाजा, मचा कोहराम

कफन में लिपटे मासूम को देख भर आई आंखें

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गूढ़ा गांव की घटना

शिवगढ़,रायबरेली : 6 वर्षीय मासूम के जन्मदिन की खुशियां पलक झपकते ही मातम में तब्दील हो गई। जन्मदिन पर कफन में लिपटे मासूम का जनाजा उठा तो सबकी आंखें भर आई। बुधवार को मृतक मासूम का शव पीएम से वापस लौटा तो परिजनों के करुण क्रंदन से समूचा गांव कराह उठा। गौरतलब हो कि जन्मदिन से एक दिन पहले मंगलवार को थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित गूढ़ा में तेज रफ्तार डीसीएम ने 7 वर्षीय मासूम बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई,हादसे के बाद ग्रामीणों ने डीसीएम को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतक तैयब के पिता मो.अतीक ने बताया कि 6 वर्षीय बड़ा बेटा तैयब चन्दापुर मोड के समीप स्थित मेरिस इंग्लिश मीडियम स्कूल गूढ़ा में के.जी में पढ़ता था जो मंगलवार को विद्यालय से वापस लौटने के बाद बहन के साथ घर के सामने बांदा- बहराइच हाइवे की दूसरी पटरी पर खड़े ठेले से पानी के बतासे लेने गया था। ठेले से पानी के बतासे लेकर वापस घर लौटते समय हैदरगढ़ की ओर से बछरावां की ओर गत्ता लादकर जा रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने तैयब को टक्कर मार दी जिससे तैयब गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात तैयब को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता मो.अतीक ने बताया कि बुधवार को तैयब का सातवां जन्मदिन था जिसको लेकर परिवार में खुशियों का माहौल था। किन्तु नियति को कुछ और ही मंजूर था जन्मदिन से एक दिन पहले सड़क हादसे में तैयब काल के गाल में समा गया। बुधवार को जन्मदिन पर तैयब का शव पीएम से वापस लौटा तो कफन में लिमटे मासूम तैयब का शव देख सबकी आंखें भर आई। तैयब की मौत से पिता मोहम्मद अतीक, मां शबनम, दादा मोहम्मद उमर, दादी नसीम बानो का रो-रोकर बुरा हाल है। जिन्हें फफकता देखकर तैयब का 4 वर्षीय छोटा भाई तहमूर भी रो-रोकर परेशान है। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि डीसीएम कब्जे में लेकर मुकदमा कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है।

रंबल स्ट्रिप बनवाने की मांग

जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा,पूर्व प्रधान रामहेत रावत, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार रावत, सपा ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा ने गूढ़ा में बांदा – बहराइच पर रंबल स्ट्रिप व खजुरों मोड के पास संकेतक, स्पीड लिमिट संकेतक, लगवाने की पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग है। ग्रामीणों ने बताया कि बांदा-बहराइच हाईवे पर तेज गति से ट्रक, डंपर, डीसीएम गुजरते हैं जिसके चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं। हाईवे के किनारे कई विद्यालय होने के कारण हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *