इस गाँव में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं के लाभ की दी गई जानकारी
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : हैदरगढ़ विकासखंड अंतर्गत शुकवार को ग्राम पंचायत- अंसारी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओ के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी व ग्रामीणों की समस्या को निस्तारण के लिए प्रस्ताव बनाया गया! ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया: जिसमें मुख्य रूप से प्रधान जगदीश कुमार प्रधान प्रतिनिध आनंद कुमार “अलगू सिंह” ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार पंचायत सचिव उदय शुक्ला एडीओ समाज कल्याण धर्मेंद्र कुमार पंचायत सहायक शिवप्रताप मौर्य कोटेदार शिवाकांत मिश्रा वार्ड मेंबर बी डी सी क्षेत्र की आशा तथा आँगनबाड़ी व अन्य क्षेत्र के लोग /सम्मानित गण मौजूद रहे।