कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई इंदिरा गांधी की पूण्य तिथि, सरदार पटेल की जयंती
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पूण्यतिथि व पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती मनाई गई। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को लेकर कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कभी हार नहीं मानी जिनकी हिम्मत का दुनिया लोहा मानती थी। जिन्हें दुनिया आयरन लेडी के नाम से जानती है। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल, सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे। जो एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रुप में कार्य किया। इस मौके पर पराग प्रसाद रावत, बृजेंद्र द्विवेदी, गिरिजेश श्रीवास्तव, दिनेश यादव, रामकिशोर मौर्य, संतोष शुक्ला, सोमनाथ मौर्य, मोहम्मद रईश आदि लोग मौजूद रहे।