Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशदोस्त के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव ! मचा...

दोस्त के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव ! मचा हड़कम्प

  • शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भौसी गांव की घटना

शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के भौसी में दोस्त के घर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मंगलवार को अपराह्न करीब 3 बजे सोनू पुत्र स्वर्गीय राम सुमिरन उम्र 28 वर्ष का शव घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर मृतक के दोस्त अमर सिंह पुत्र स्वर्गीय संतलाल के घर में कमरे के अन्दर जमीन पर पड़ा मिला। जिसकी जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों के मुताबिक सोनू एक दिन पूर्व सोमवार की शाम करीब 8 बजे घर से निकला था।

रात में वापस घर न लौटने पर पत्नी कुसुम प्यारी व परिजनों ने सोनू की खोजबीन शुरू कर दी, किंतु सोनू का कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन सोनू का शव उसके दोस्त के घर में कमरे के अन्दर पड़ा मिला,परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने बताया कि सोनू नशे का आदी था शव के पास सिरिंज व इंजेक्शन की शीशी मिली है। प्रथम दृष्ट्या नशे की ओवर डोज से सोनू की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

ग्रामीणों ने बताया नसे के आदी थे दोनो दोस्त

गांव के लोगों ने बताया कि मृतक सोनू नशे का आदी था, वही उसका दोस्त अमर सिंह भी नशे का आदी है। दोनों मिलकर अक्सर नशे बाजी किया करते थे। अमर सिंह के घर में सोनू का शव तो मिला है किन्तु खबर लिखे जाने तक अमर सिंह गायब था। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

माता-पिता का इकलौता बेटा था सोनू

सोनू माता-पिता का इकलौता बेटा था। जिसकी 3 वर्ष पूर्व कुसुम प्यारी से शादी हुई थी। किन्तु उसके अभी तक कोई संतान नही है। पति की मौत से पत्नी कुसुम प्यारी पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना के समय रिश्तेदारी में थी मां

घर में सोनू और उसकी पत्नी कुसुम प्यारी रहती थी। सोनू की मां रामप्यारी पिछले 2 माह से बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली स्थित रिश्तेदारी में रही रही थी, बेटे की मौत की सूचना मिलते ही वेसुध हो गई।

आंगन में पड़ी मिली सिरिंज और इंजेक्शन की शीशी

अमर सिंह के आंगन में सिरिंज और इंजेक्शन की शीशी पड़ी मिली है, जिसको लेकर ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments