विश्व शांति के लिए भारत-अमेरिका की दोस्ती अहम-प्रधानमंत्री
जापान में हो रहे क्वाड सम्मेलन में मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच अहम बैठक हुई। इसमें निवेश, रक्षा,तकनीक से लेकर सामरिक विषयों पर गंभीर मंथन किया गया। अमेरिका ने चीन की नीतियों की आलोचना करते हुए भारत की तारीफ की।
अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना से निपटने में चीन नाकाम रहा। भारत ने कोरोना में सबसे अच्छा काम किया। भारत अमेरिका के बीच भरोसा और समझ और बढ़ी है। भारत निवेश और तकनीक की दिशा में सबसे अच्छा काम कर रहा है। जापान और आस्ट्रेलिया ने भी भारतीय नीति की तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाइडेन से मिलकर बहुत खुशी मिलती है। वह एक सुलझे हुए और सर्वमान्य नेता हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी क्वाड सम्मेलन में इसके पूर्व दिए गए अपने संबोधन में भारत के नजरिए पर प्रकाश डाला। पीएम ने क्वाड देशों की मित्रता से लेकर इसकी मजबूती का जिक्र किया। पीएम मोदी के संबोधन से कई बातें निकलकर आईं। उन्होंने बिना नाम लिए चीन को संदेश भी दे दिया कि ये समूह कामयाबी के शिखर को छुएगा। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कुछ दिन पहले कहा था कि यह समूह नाकाम होकर रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दुनिया की दो तिहाई आबादी रहती है। क्वाड के सदस्य देशों में भारत के अलावा अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि हिंद-प्रशांत समूह में चारों देश चीन के किसी भी विस्तारवादी नीति को रोकने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। चीन इससे बिफरा हुआ है। अमेरिका और चीन के बीच ताइवेन को लेकर तनाव भी चल रहा है। अमेरिका स्पष्ट कर चुका है कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो वह चुप नहीं बैठेगा। इस नजरिए से क्वाड की बैठक बेहद अहम हो गयी है।