1 माह से खराब पड़े इंडिया मार्का हैण्डपम्प ! न.पं.वासियों ने किया प्रदर्शन
बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे नगर पंचायत वासी
वार्ड नम्बर 7 के पूरे मालिन का मामला
शिवगढ़(रायबरेली) : शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ वार्ड नम्बर 7 पूरे मालिन में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे नगर पंचायत वासियों का गुस्सा फूट पड़ा,नगर पंचायत वासियों ने प्रदर्शन का विरोध जताया है। नगर पंचायत के भवानीगढ़ वार्ड के पूरे मालिन में कुल आबादी 110 है। आबादी के बीच में 2 इंडिया मार्का हैंडपम्प लगे हैं। पहला इंडिया मार्का हैंडपम्प रामलखन के दरवाजे व दूसरा इंडिया मार्का हैण्डपम्प बड़े बाबा के स्थान पर लगा है। दोनों हैंडपम्प एक माह से खराब है। जिसके चलते नगर वासी बूंद – बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जिसके कारण मोहल्ला वासियों को 200 मीटर दूर – शक्तिपीठ दुर्गा मन्दिर के पास लगे देशी नल से पानी लाना पड़ रहा है जिसको लेकर नगर वासियों में खासा आक्रोश है। गुरुवार को नगर वासियों ने बड़े बाबा के पास खराब पड़े नल के समीप खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया,शीघ्र ही हैंडपम्प सही न कराए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। विरोध प्रदर्शन कर रहे नगर वासी मातादीन, राम प्रकाश, विजय कुमार, मिथिलेश कुमारी, आशा देवी, बिटाना, राजकुमारी, सुखरानी आदि नगर वासियों का कहना है यदि 24 घण्टे के अन्दर हैण्डपम्प नहीं बनता है। तो वे जिलाधिकारी से शिकायत करने के साथ ही आंदोलन करेंगे।
रायबरेली की अन्य खबर पढ़े :
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी