शिवगढ़ क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

  • आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम ना होने देंगे…

शिवगढ़,रायबरेली। आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम ना होने देंगे, लहू की बचेगी जब तक एक बूंद भी रंगों में भारत माता का आंचल नीलम ना होने देंगे। इसी सोच, इसी जज्बे, इसी जुनून के साथ समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में स्वतन्त्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ मनाई गई। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जहां ग्राम पंचायत में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शिलाफलकम् पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को नमन किया गया। तो वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, वीआरसी शिवगढ़,थाना शिवगढ़, ब्लॉक कार्यालय,आरवी ट्रेडर्स गूढ़ा के साथ ही शिक्षण संस्थान श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़,जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा, न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़, श्री शिवकुमार त्रिवेदी करियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़, आरडीआरके पब्लिक स्कूल शिवगढ़, सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़, केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़, कृतिका ज्ञान विज्ञान स्कूल शिवगढ़, शैल अवधेश पब्लिक हाई स्कूल खजुरों, श्री गुरुदेव उमाशिव मनोरमा देवी बालिका इण्टर कॉलेज खजुरों, आदर्श कृषक विद्यालय भौसी, आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय माधव बल विद्या मन्दिर भवानीगढ़, सृजन विद्यालय भवानीगढ़ साहित शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहणकर हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *