प्रधानाचार्य व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ
टी. पी यादव/महराजगंज रायबरेली : “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत विकास खंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बच्चो द्वारा हांथ में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा निकालकर देश प्रेम का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा निकालने से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया।
बताते चले 9 अगस्त से शुरू हुए “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत 15 अगस्त तक हर दिन एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है गुरुवार को कस्बे में स्थित कंपोजिट विद्यालय व राजा चंद्र चूड़ सिंह इंटर कॉलेज सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने हांथ में तिरंगा लेकर देश प्रेम का संदेश दिया।
कैंपोजिट विद्यालय महराजगंज में सभासद जमुना प्रसाद ने हरी झंडी दिखा तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। वही राजा चंद्रचूड़ सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की।इस दौरान सभासद जमुना प्रसाद, कंपोजिय विद्यालय इंचार्ज रमेश बहादुर,शिक्षक सुरेश कुमार,उमेश कुमार, संतोष कुमार व गायत्री सहित शिक्षक व शिक्षिकाए उपस्थित रही।