Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशकिसान पाठशाला में दिया गया गऊ आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर

किसान पाठशाला में दिया गया गऊ आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर

  • किसान पाठशाला में आयोजित की गई खेती आधारित प्रतियोगिता

रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देवी खेड़ा में किसान पाठशाला सम्पन्न हुई। जिसमें विकास खण्ड तकनीकी प्रबन्धक कृपा शंकर ने किसानों को संबोधित करते हुए गो आधारित प्राकृतिक खेती, जैविक खेती,पराली प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए किसानों को मोटे अनाज का उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया। कृपा शंकर ने कहा कि किसान भाई गऊ आधारित प्राकृतिक खेती करके खेती में आने वाली लागत को कम करने के साथ ही कृषि उत्पादन बढ़ा सकते हैं।

किसान पाठशाला में कृषि आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कृषक रामलाल,मैका, श्रीपाल, शीतला प्रसाद ने पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर इनाम अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में खेती किसानी से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने वाले रामलाल को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तो वहीं मैका को 1 किलो जैव उर्वरक प्रदान की गई। श्रीपाल को सब्जी के बीज दिए गए। शीतला प्रसाद को नमी सूचक यंत्र दिया गया।

Angad rahi
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments