श्री जमादार बाबा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवगढ़ ने ढेकवा को पराजित कर लहराया परचम
- सैनिक ढाबा एवं अवस्थी ट्रेडर्स भवानीगढ़ द्वारा किया गया नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे कुम्हरावां गांव में आयोजित श्री जमादार बाबा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शिवगढ़ ने ढेकवा को 16 रनों से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि शुक्रवार की रात शिवगढ़ क्षेत्र के कुम्हरावां गांव में सैनिक ढाबा एवं अवस्थी ट्रेडर्स के मालिक शिवाकान्त अवस्थी उर्फ फौजी दादा द्वारा श्री जमादार बाबा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया।
जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद व विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित टोटल एनर्जीज इल्फ एनर्जी आयल के मैनेजर बी.के. अवस्थी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। टूर्नामेंट में शिवली,तरौंजा,पिपरी,ढेकवा, शिवगढ़,पहाड़पुर,त्रिवेदीगंज, कांधी तिलोकपुर,लाही बॉर्डर,भवानीगढ़,हरचन्दपुर सहित 16 टीमों ने प्रतिभाग किया, प्रत्येक मैच पांच-पांच ओवर का खेला गया।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच शिवगढ़ और ढेकवा के मध्य खेला गया। शिवगढ़ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढेकवा टीम 2 विकेट के नुकसान पर 5 ओवर में सिर्फ 52 रन ही बना पाई। इस प्रकार से शिवगढ़ ने ढेकवा को 16 रनों से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवगढ़ टीम के सैफ खान को जहाँ मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। तो वहीं बेस्ट बॉलर का खिताब अमित को और बेस्ट बैट्समैन का खिताब सैफखान को दिया गया। विजेता टीम को 11000 रुपए नगद और कप एवं उपविजेता टीम को 5100 रुपए और कप प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित टोटल एनर्जीज इल्फ एनर्जी आयल के मैनेजर बी.के.अवस्थी द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों एवं एम्पायरों को कम्पनी की ओर से स्पोर्ट्स ट्रैक शूट व वाटर टेंपरेचर थर्मस देकर सम्मानित किया गया। वहीं बजाज नरसिंह ऑटो मोबाइल गुमावा द्वारा बेस्ट बॉलर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट में जहाँ कमेंट्री अक्षय द्विवेदी, अवनीश शुक्ला द्वारा की गई तो वहीं एंपायरिंग की भूमिका अमरीश शुक्ला, देवेंद्र मिश्रा, आशीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा द्वारा निभाई गई। इस मौके पर सहयोगी के रुप में सुशील कुमार द्विवेदी उर्फ बाबा बर्फानी, अंशुल बाजपेई, अंशु अवस्थी, दिलीप अवस्थी, संदीप शुक्ला, विभू अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे। शिवगढ़ क्षेत्र में पहली बार आयोजित हुई नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी