कांग्रेस की बैठक में टिकट के लिए जमकर चली कुर्सियां, आपस में ही लात-घूंसे और गालियां
भोपाल में पार्षद के टिकट को लेकर कांग्रेसियों में लात-घूंसे चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दे सोमवार को बैठक में ‘बाहरी मुद्दे’ पर कांग्रेसी एक दूसरे पर टूट पड़े। झूमाझटकी, मारपीट के साथ एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज भी करने लगे।
घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वजह कांग्रेस की किरकिरी भी हो रही है। ध्यान देने वाली बात तो ये है कि इस बैठक में कांग्रेस के कई आला अधिकारी और जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी शामिल थे। उन्होंने मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने एक-दूसरे पर लात घूसों की बारिश करते रहे। दरअसल इस बैठक का उद्देश्य एक दूसरे की राय लेकर करके पार्षदों के लिए टिकट वितरण की भूमिका बनाना था, लेकिन लड़ाई-झगड़े हाथापाई और नोकझोंक के चलते मुद्दे की बातों पर पानी से तो फिर गया।
जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने दी जानकारी
वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा का कहना है कि बैठक में दावेदारों से बायोडाटा लिया जा रहा था मीटिंग खत्म हो चुकी थी इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने विवाद शुरू कर दिया। दरअसल भोपाल नगर निगम में 85 वार्ड आते हैं। पिछली बार कांग्रेस ने नगर निगम के चुनाव में 85 वार्डों में से सिर्फ 26 वार्डों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार कांग्रेस नगर निगम चुनाव में ज्यादा सीटें जीतने के लिए ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारना चाहती है, जो जीत के लिए दम रखते हो। पर कांग्रेस में पार्षदों की दावेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी का हर एक नेता अपना बायोडाटा लेकर पहुंच गया। जिसके वजह से विवाद की स्थिति पैदा हो गई।
क्यों भिड़ें कांग्रेसी
दूसरे वार्ड के कांग्रेस नेता को अपने वार्ड से टिकट के लिए दावेदारी करता देख, कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। लात घुसे चलाने के साथ कागज भी बिखेर दिए। इतना ही नहीं कुर्सियां तक फेंक दी। वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। बैठक में भोपाल के वार्ड नंबर 40, 41, 44, 58, 59, 69, 70, 71 के कार्यकर्ता शामिल थे।