सराय छत्रधारी में ब्रह्मदेव बाबा एवं बजरंगबली का विशाल भण्डारा सम्पन्न
- भण्डारे में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखकर मांगी मनोकामनाएं।
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के सिंहपुर मजरे सराय छात्रधारी में ब्रह्मदेव बाबा एवं बजरंगबली का विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ। भण्डारे में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि गत वर्षो की भांति सिंहपुर मजरे सरांय छत्रधारी स्थित ब्रह्मदेव बाबा और बजरंगबली के मन्दिर प्रांगण में ब्रह्मदेव बाबा सेवा समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
श्रीरामचरितमानस पाठ के समापन के बाद मंगलवार को मन्दिर में विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन किया गया। जिसके पश्चात दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ भण्डारा देर रात तक चलता रहा। भण्डारे में आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में मशहूर कीर्तनकार अनूप अन्जाना, शिवनरेश चतुर्वेदी सहित उनके साथ मौजूद कीर्तन कलाकारों ने एक से एक कीर्तन गाकर सभी को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। ग्राम प्रधान विष्णु गोस्वामी एवं ब्रह्मदेव बाबा सेवा समिति की अगुवाई में भण्डारे में पहुंचे क्षेत्र के गणमान्यों का स्वागत कार्यक्रम अपरान्ह 11 बजे से देर रात तक चलता रहा।
भण्डारे में पहुंचे प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह सहित गणमान्यों का माला बनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर ब्रह्मदेव बाबा सेवा समिति अध्यक्ष के अध्यक्ष सुरेश चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, प्रबंधक शिवनरेश चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान विष्णु कुमार गोस्वामी,जग प्रसाद श्रीवास्तव, राधेश्याम कश्यप, पंकज मिश्रा, अमरजीत सिंह, ज्ञान सिंह, रामदुलारे कश्यप, महेश्वर सिंह, अनूप मिश्रा, रंजीत सिंह, अमर सिंह, इंद्र कुमार चतुर्वेदी, विकास गोस्वामी, सनी गोस्वामी, रमेश यादव, भानु प्रकाश श्रीवास्तव, उमेश, अजय मिश्रा, शैलेंद्र चतुर्वेदी,सानू चतुर्वेदी, रमेश चतुर्वेदी, मनोज कनौजिया, देवी बक्श सिंह, सुधांशु श्रीवास्तव, महादेव वर्मा, महादेव श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी