सैमरगंज में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना प्रदर्शन
- भाकियू कार्यकर्ताओं ने की छुटटा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग
- भाकियू ने खोला हल्का लेखपाल के खिलाफ मोर्चा
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के सैमरगंज मजरे भौसी में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि 7 सितम्बर तक किसानों की मांगे नहीं मान ली गई तो 8 सितम्बर को वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन करके आंदोलनात्मक रणनीति बनाई जाएगी, जिसमें जनपद से लेकर प्रदेश स्तरीय भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के सैमरगंज मजरे भौसी में भारतीय किसान यूनियन द्वारा सोमवार से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। 6 सूत्रीय मांगों में छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग,भौसी ग्राम पंचायत में गौशाला बनाए जाने , टैग लगे घूम रहे छुट्टा मवेशियों के मालिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर कराने, किसानों से अभद्रता करने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग,सैमरगंज में बरात घर बनवाए जाने सहित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन में शामिल उमाकांत वर्मा का कहना है कि शिवगढ़ क्षेत्र के साथ ही ग्राम पंचायत भौसी में छुट्टा मवेशियों की बाढ़ आ गई है। बगैर टैग लगे मवेशियों के साथ ही टैग लगे मवेशी झुंड के झुंड घूम-घूमकर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा टैग लगे मवेशियों के मालिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए, टैग को अनिवार्य कर दिया जाए,जिससे कोई भी पशुपालक गाय और बछड़े को छुट्टा न छोड़ सके।
वहीं राजेश सिंह यादव ने कहाकि खलिहान की जमीन पर करीब 40 वर्ष पुराना हनुमान मन्दिर एवं सैकड़ों वर्ष पुराना काली माता का पूजा स्थल है जहां प्रत्येक दिन पूरे गांव के लोग आरती में शामिल होने आते हैं। गर्मी, जाड़ा, बरसात से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए गांव के श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से वैकल्पिक तौर पर टीन सेड़ की व्यवस्था की गई थी किंतु बीती 11 जून 2022 को हल्का लेखपाल अवनीश प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को फर्जी तरीके से भू-माफिया एक्ट में फंसाने की धमकी देते हुए पुलिस बुलाकर मन्दिर परिसर से टीन सेड़ उखड़वाकर फेकवा दिया, लेखपाल की इस करतूत से श्रद्धालुओं को काफी ठेस पहुंची है।
भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हल्का लेखपाल द्वारा भू माफियाओं को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है और भोले-भाले किसानों को परेशान किया जा रहा है जिसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ग्राम प्रधान के इशारे पर काम कर रहा है। इस मौके पर रामकिशोर, रामकुमार, रामलौटन, राधेश्याम, हरी प्रसाद गुप्ता, फूलचंद, रामपराग, रामप्रसाद, रमेशचंद्र,सुशील लोधी, कैलाश शुक्ला, राम सुमिरन,पिंटू, बेचूलाल, संतोष, राम सागर, गुड्डू ,रमाकांत सहित भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी