अनोखे अंदाज में युवक ने बीजेपी नेता के खिलाफ सीएम योगी से लगाई गुहार

यूपी के बरेली से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है. जहां अमरोहा निवासी एक व्यक्ति ने ADG दफ्तर पहुंचकर बीजेपी नेता पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. पीड़ित व्यक्ति ने अपने पूरे कुर्ते पर लिखा था मुख्यमंत्री जी भाजपा नेता ने धोखाधड़ी कर मेरी जमीन हड़प ली है. उसका इस अनोखे अंदाज में ADG से शिकायत करना चर्चा का विषय बना हुआ है. SOCIAL MEDIA पर कुछ लोगो ने उसकी VIDEO बनाकर वायरल कर दी है. पीड़ित की शिकायत पर ADG राजकुमार ने इस मामले में अमरोहा(AMROHA) पुलिस को जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

 

बता दें कि पीड़ित कैलाश चंद्र अमरोहा में थाना अमसहा देहात के गांव खालला में रहते हैं. कैलाश चंद्र बरेली में ADG ZONE कार्यालय पर शिकायत करने पहुंचे. कैलाश चंद्र का आरोप है कि उन्होंने अपने भाई भगवानदास से 450 गज जमीन 2014 में खरीदी थी. जिसके बाद उन्हें कुछ पैसों की जरूरत हुई तो उन्होंने राम सिंह सैनी से 1.5 लाख रुपए उधार मांगे जिस पर उन्होंने कहा की रुपए तो दे देंगे. लेकिन इसके बदले उन्हें अपनी जमीन का एग्रीमेंट(AGREEMENT) करवाना होगा. जिसके बाद उन्होंने जमीन का एग्रीमेंट बीजेपी नेता राम सिंह सैनी के नाम करवा दिया. अब जब उन्होंने कहा कि मैं आपका रूपया देने आया हुआ तो राम सिंह सैनी ने कहा कि तुम्हारी जमीन की मैने रजिस्ट्री करवा ली है.

 

 

जिसके शिकायत कैलाश चंद्र ने अमरोहा के SP और DM से की. जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कैलाश चंद्र बरेली जोन के ADG राजकुमार से मिले और लिखित शिकायत की है. शिकायत कर्ता कैलाश चंद्र का कहना है कि वर्तमान में उनकी उस जमीन की कीमत 20 लाख रुपए है. कैलाश चंद्र का यह आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, न ही उन्हें कोई मदद मिली. मजबूरन उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाने की गुहार लगानी पड़ी और इश्तेहार अपने कुर्ते पर लिखवा लिया. इस मामले में ADG राजकुमार ने बताया है कि कैलाश चंद्र नाम के एक व्यक्ति अमरोहा से मेरे पास शिकायत करने आए थे. अमरोहा के SP को जांच कर जरुरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *