Immersion of Ganesh idol in Gomti river with musical instruments.

गाजे बाजे के साथ गोमती नदी में किया गणेश प्रतिमा का विसर्जन।

बाराबंकी : नगर पंचायत हैदरगढ़ के सब्जी मंडी वार्ड में पूर्व सभासद विपिन शाहू के यंहा पर विघ्नहर्ता गणेश जी प्रतिमा रखी गई थी
बता दें कि नगर के कई स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमाओ एवं नगर पंचायत में भक्तों द्वारा अपने अपने निजी घरो पर रखी मूर्तियों का विसर्जन गाजे बाजे के साथ प्रसाद वितरण करते हुए गोमती नदी पहुंचकर अवसानेश्वर घाट पर किया गया।
इस दौरान भक्त गणों के साथ युवाओं की टोली डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए झूमझूम कर नाच रहे थे,

गणपत बप्पा मोरिया का उद्घोष कर रही श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई।

साथ ही जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर हैदरगढ़ क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में कोतवाली हैदरगढ़ के प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

उक्त मौके पर हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी,ननकऊ साहू जय नारायण साहू मुन्नू साहू विक्की वैश्य जितेंद्र सिंह देवी रवि साहू नन्नू सैनी विज्ञान मिश्रा गुड्डू साहू सौरभ अग्रवाल सुरेंद्र सोनी रिशु मिश्रा कार्तिक आराध्या इश्यू मीनाक्षी प्रीति साहू रामलाल संतोष कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *