गरीब दलित किसानों की भूमिधरी जमीनों को स्थानीय दबंग भू-माफियाओं नें तहसील के कर्मचारियों से साठ-गांठ करके अवैध कब्जा : सुशील पासी
Raebareli News: राष्ट्रीय भागीदारी मिशन रायबरेली एवं विश्व दलित परिषद के संयुक्त बैनर के तत्वाधान में तहसील सदर के अन्तर्गत विभिन्न ब्लाकों की ग्राम सभाओं एवं शहर रायबरेली की सरकारी तालाब खलिहान, चारागाह, खेल का मैदान, नवीन पतरी, सिंचाई विभाग की सरकारी जमीनों एवं दलित अनुसूचित जाति की भूमिधरी जमीनों पर स्थानीय दबंग भू-माफियाओं द्वारा तहसील प्रशासन से साठ-गांठ करके अवैध कब्जेदारी एवं दलित उत्पीडन किये जाने के विरोध में सैकडों जन समुदायों नें कलेक्ट्रेट परिसर डी0एम0 कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करके ब्लाक अमावां की ग्राम सभा अमावां के गरीब दलित किसान चन्द्रपाल पासी को न्याय दिलानें का मांग-पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौंपा।
धरना प्रदर्शन में आये बहुजन समाज के नेता राष्ट्रीय भागीदारी मिशन के संरक्षक सुशील पासी नें कहा कि पूरे जनपद में गरीब दलित किसानों की भूमिधरी जमीनों को स्थानीय दबंग भू-माफियाओं नें तहसील के कर्मचारियों से साठ-गांठ करके अवैध कब्जा कर उनका उत्पीडन कर रहे है। इसी क्रम में अमावां ग्राम सभा के गरीब दलित किसान चन्द्रपाल पासी की भूमिधरी गाटा संख्या-1213 जमीन को दबंग भू-माफिया जय बहादुर सिंह द्वारा तहसील से साठ-गांठ करके गलत तरीके एवं फर्जी कागजात के माध्यम से नीलामी बैनामा के जरिये नाजायज अवैध कब्जा कर रहे है। सुशील पासी नें जिला प्रशासन से उक्त प्रकरण की राजस्व टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग किया है।
धरने का संचालन कर रहे विश्व दलित परिषद के अध्यक्ष राजेश कुरील नें कहा कि पूरे जनपद के विभिन्न ब्लाकों एवं शहर रायबरेली में सरकारी तालाब खलिहान खाद्य का गढ्ढा, खेल का मैदान, सिंचाई विभाग की नहर अल्पिका की भूमि/जमीनों पर वहां के स्थानीय दबंग सरहंग भू-माफियाओं नें तहसील प्रशासन से साठ-गांठ करके करोडों की बेसकीमती जमीनों पर कब्जा कर लिया है जिला प्रशासन इन भू-माफियाओं पर मूकदर्शक बना बैठा है यहां तक कि जिला प्रशासन भूमिहीन गरीब दलित किसानों को उक्त जमीनों से जबरन हटा कर बेघर एवं भूमिहीन कर रहा है। इन दबंग भू-माफियाओं से अमावां ग्राम सभा की गाटा संख्या-1210, 1087मि0 सरकारी तालाब को की जमीन को खाली कराकर जमीदोंज करानें की मांग किया। धरना प्रदर्शन में आये यशपाल एडवोकेट, अयोध्या पासी, राम निवास गौतम, चन्द्रपाल पासी, शिव कुमार एडवोकेट, राम बहादुर, उमेश, मन्ना लाल रावत, एडवोकेट चन्द्रशेखर भारती, सुक्खी लाल, सुमन देवी, रामदेई, भगवन्ता, चन्दा, लालती, सुन्दारा, माया, संतोषा, कलावती, गंगा राम गौतम, जयसिंह पासी, बाबू लाल पासी, बसंत लाल, राम बहादुर मौर्या, महादेव पासी आदि सैकडों लोगों नें अमावां ग्राम गाटा संख्या-1210, 1087मि0 सरकारी तालाब को दबंग भू-माफियाओं से अवैध कब्जेदारी से मुक्त करानें की मांग किया।











