फैलाई बच्चा चोरी की झूठी अफवाह तो जायेंगे जेल : राकेश चन्द्र आनन्द

  • थाना प्रभारी ने बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर बैंती में ग्रामीणों को किया जागरूक
  • बच्चा चोरी की अफवाहों से खुद बचें और दूसरों को जागरूक करें
  • बच्चा चोरी की एक झूठी अफवाह ले सकती है किसी का जीवन

रायबरेली। बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती कस्बे में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत सदस्यों, संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर लोगों को जागरुक किया। बैठक में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाहों से बचें। यदि कोई व्यक्ति बच्चा चोरी की अफवाह फैलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही रासुका तक लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अभी तक बच्चा चोरी की एक भी सच्ची घटना सामने नही आई है। अन्य क्षेत्रों में कई जगह अराजक तत्वों द्वारा बच्चा चोरी की झूठी अफवाहें फैलाकर मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं पेट की भूख मिटाने के लिए दर-दर भटक रहे लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया गया। हालांकि मारपीट करने वाले ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी गई। थाना प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध लग है तो पुलिस को सूचना दे। डायल 112 से लेकर थाने की पुलिस 24 सों घण्टे आपकी सेवा में मुस्तैद रहती है। कोई व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है, तो उसे शारीरिक अथवा मानसिक क्षति पहुंचाए बिना पुलिस को सूचना दें।

उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की एक झूठी अफवाह किसी का जीवन ले सकती है। थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चा चोरी की झूठी अफवाहें फैलाने वाले समाज के दुश्मन है। यदि कोई बच्चा चोरी की अफवाह फैला रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें, सूचना देने वाले का नाम बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही ही गांव, समाज एवं रिश्तेदारों को जागरूक करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है बच्चा चोरी की अफवाहों से खुद बचे और दूसरों को जागरूक करें। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्यूटर पर आई हुई कोई पोस्ट अथवा वीडियो जब तक उसकी सत्यता ना जान ले बिल्कुल शेयर ना करें, ऐसा करते पाए जाने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जानकी शरण जायसवाल,टीनू चन्द्रा, मोहम्मद असीर, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश रावत, ग्राम पंचायत सदस्य अंगद राही आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *