ब्लॉक में शुरु हुआ आईडीए अभियान,जनप्रतिनिधि ने स्वयं फाइलेरियारोधी दवा खाकर शुरू किया अभियान 

मुन्ना सिंह/बाराबंकी : जनपद में सर्वजन दवा सेवन(आईडीए) अभियान शनिवार को शुरू हुआ । इसी क्रम में अभियान का शुभारंभ त्रिवेदीगंज ब्लाक में जनप्रतिनिधि भाजपा पूर्व अध्यक्ष संजय वर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर प्रणव श्रीवास्तव अपनी पूरी स्वास्थ्य टीम के साथ व जन प्रतिनिधि तथा उपस्थित गण मान्य ने भी फाइलेरियारोधी दवा खाई और समुदाय से फाइलेरियारोधी दवा खाने की अपील की है |

अधीक्षक डॉक्टर प्रणव श्रीवास्तव ने कहा कि फाइलेरिया संक्रामक बीमारी है इसलिए जब सभी लोग फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करेंगे तभी इस बीमारी का उन्मूलन हो पाएगा | इसलिए जब भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता फाइलेरिया दवा खिलाने आएं तो जरूर खाएं | यह दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं | खाली पेट दवाओं का सेवन न करें |

| आईडीए अभियान के तहत लगातार तीन साल तक साल में एक बार फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है | यह दवा एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को खानी है | स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें और फाइलेरियारोधी दवा का सेवन जरूर करें |

यह दवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उच्च गुणवत्ता की हैं | इन दवाओं के सेवन का प्रतिकूल प्रभाव उन व्यक्तियों में दिखाई देता है जिनमें फाइलेरिया के परीजीवी होते हैं | जब ऐसे व्यक्ति फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करते हैं तो फाइलेरिया परीजीवियों के मरने के कारण उन्हें उल्टी आना, चक्कर आने, जी मिलाना, शरीर में चकत्ते पड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं | यह समस्याएं स्वतः ही ठीक हो जाती हैं परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पॉन्स टीम (आरआरटी) भी बनाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर आरआरटी और राष्ट्रीय बाल् स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) टीम को उपचार के लिए आशा कार्यकर्ता के माध्यम से बुलाया जा सकता है।

आईडीए अभियान के तहत एक दिन में एक टीम कम से कम 25 घरों का भ्रमण कर लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराएगी |

फाइलेरिया के लक्षण और बचाव के उपाय

• पांच से 15 साल में हाइड्रोसील, हाथ-पैर व स्तन में सूजन आदि |

• अभियान के दौरान दवा का सेवन जरूर करें |

• गंदगी और मच्छर से दूर रहें और पूरी बांह का कपड़ा पहनें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *