लाही बॉर्डर गुमावां में विशाल भण्डारा एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
काशी विश्वनाथ समूह एवं सहयोग फाउंडेशन द्वारा किया गया भव्य आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावां स्थित नर्सिंग ऑटोमोबाइल शोरूम परिसर में काशी विश्वनाथ समूह तथा सहयोग फाऊंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं तृतीय विशाल भण्डारे का भव्य आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि काशी विश्वनाथ समूह के सैकड़ो कांवड़िया हर साल अनंत चौदस को डलमऊ से जल भरकर बाराबंकी स्थित औसानेश्वर महादेव में जलाभिषेक करके मानव कल्याण की कामना करते हैं। जिसके उपलक्ष्य में हर साल काशी विश्वनाथ समूह द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। सोमवार को नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम लाही बॉर्डर गुमावां परिसर में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए सैकड़ों मरीजों का नि;शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। वहीं शाम 3 बजे से शाम 4 बजे तक विधि विधानपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया, जिसके समापन पर शाम 4 बजे से देर रात तक विशाल भण्डारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। भण्डारे के दौरान हर-हर महादेव एवं बोल बम के जयकारों से समूचा लाहीबॉर्डर चौराहा गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर राघव सिंह, सूरज सिंह, अवनीश शुक्ला, नितिन सिंह, सचिन सिंह, आशुतोष सिंह चौहान, प्रणव द्विवेदी, अतुल सिंह, पवन सिंह, सतीश मिश्रा,शिव द्विवेदी, शिवम मिश्रा,महेश मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय,विपिन मिश्रा, रोहित सिंह, प्रदीप सिंह, विपुल, दीपक सिंह, बृजेश चौरसिया, आलोक मिश्रा,मोनू सिंह, चंदन शुक्ला,विश्व विवेक बाजपेई,दीपक तिवारी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, सूर्यभान सिंह, दुर्गेश सिंह चौहान, शिवा द्विवेदी, दीपक मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे
भगवान जगन्नाथ के विशाल भण्डारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पूरे गजराज सिंह मजरे लाही बॉर्डर गुमावां में पूर्व सैनिक तेज बहादुर सिंह, आशा देवी द्वारा आयोजित भगवान जगन्नाथ का विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ। जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं। इस मौके पर फतेह बहादुर सिंह, नवरंग बहादुर सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, तेज प्रताप सिंह, शेर बहादुर सिंह, सूरज सिंह, अवनीश शुक्ला, राघव सिंह, नितिन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी