बाबा मनीराम दास की कुटी में विशाल भण्डारा सम्पन्न
- बाबा की पावन कुटी में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर छका प्रसाद
रिपोर्ट – अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के पाराखुर्द स्थित बाबा मनीरामदास की कुटी में त्रिदिवसीय श्रीरामचरितमानस सम्मेलन के समापन के बाद मंगलवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने बाबा की पावन कुटी में माथा टेककर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। गौरतलब हो कि पाराखुर्द स्थित बाबा मनीरामदास की कुटी में बीते शनिवार से त्रिदिवसीय श्रीरामचरित मानस सम्मेलन चल रहा था। जिसका समापन सोमवार की रात हुआ। जिसके दूसरे दिन मंगलवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारा सुबह 11 बजे से रात साढ़े 11 बजे तक चलता रहा। जिसमें क्षेत्र से भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिला प्रतिनिधि अवधेश मिश्रा ने बताया कि बाबा मनीरामदास की कुटी में त्रिदिवसीय श्रीरामचरितमानस सम्मेलन में आधा दर्जन से अधिक संतो ने अपनी अमृतमयी वाणी से भगवान की कथा का बखान किया।
जिसमें प्रतिदिन भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहते थे। यह कार्यक्रम इसी तरह प्रतिवर्ष होता रहेगा। जिसमें पूरे क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। वही वहां मौजूद गोविंदपुर ग्राम प्रधान राज कुमार सिंह ने बताया कि बाबा मनीरामदास कूटी एक सिद्ध स्थान है जहां पर एक विद्यालय चल रहा है क्षेत्र के लोगों के सहयोग से अबकी बार रामचरितमानस के पाठ के समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र ही नहीं दूर दराज से आए हजारों भक्तों ने प्रसाद छका। इस मौके पर रायबरेली जनपद के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अमरजीत, उन्नाव जनपद के जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, जिला सेवा प्रमुख रमेश अवस्थी, अजय नगर प्रचारक उन्नाव, भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह, महराजगंज खण्ड कार्यवाह धर्मेंद्र मिश्रा, बंसीलाल लोधी, अरुण रावत सहित भारी संख्या में महिलाएं व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।