CNG की कीमत में भारी उछाल क्या है डीजल पेट्रोल का भाव कैसे जाने अपने शहर का रेट
नई दिल्ली : 14 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली में लोगों की जेब ढीली हो गई है अब सिंह जी के रेट में भारी झटका लगा है देश की राजधानी दिल्ली में cng की रेट ढ़ाई रुपए प्रति के जी के डर से बड़ा दिए गए हैं PNG के रेट बड़े हुए 12 घंटे भी नहीं बीते कि सीएनजी के रेट में ढाई रुपए प्रति केजी के दर से बढ़ोतरी कर दी गई है अब सीएनजी का नया रेट ₹73 पर केजी पहुंच गया है।
CNG की कीमत पर एक नजर
पिछले कुछ दिनों की बात करें तो सीएनजी के रेट में भारी बढ़ोतरी की गई है पिछले हफ्ते भी ढाई रुपए प्रति केजी के दर से सीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे अब दो हफ्तों में सीएनजी के रेट में लगभग ₹12 प्रति केजी के दर से बढ़ोतरी कर दी गई है मुजफ्फरपुर श्यामली और मेरठ में लगभग ₹80 पर केजी के हिसाब से सीएनजी मिल रही है वही अगर लखनऊ की बात की जाए तो यह ₹81 पर केजी के हिसाब से सीएनजी मिल रही है।
क्या है पेट्रोल डीजल की कीमत
बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी गई है क्योंकि पिछले 2 दिनों से कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है अगर बात दिल्ली की की जाए तो पेट्रोल 106 रुपए व डीजल ₹97 की दर से मिल रहा है अगर बिजनेस हब मुंबई की बात की जाए तो वहां पर पेट्रोल के दाम ₹120 पर लीटर व डीजल के दाम ₹106 पर लीटर पर हैं कोलकाता में पेट्रोल के दाम ₹115 व डीजल के दाम ₹104 पर लीटर पर हैं अगर लखनऊ की बात की जाए तो वहां पर पेट्रोल ₹107 व डीजल ₹99 पर लीटर में मिल रहा है।
अपने शहर का भाव ऐसे चेक़ करें
अगर आप भी अपने शहर का डीजल और पेट्रोल का भाव पता करना चाहते हैं तो बहुत ही आसान तरीका है इसे मैसेज के द्वारा बहुत आसानी से जाना जा सकता है इसके लिए इंडियन आयल(iocl) के ग्राहकों कोRSPकोड लिखकर 9224992249 पर भेज दे आज का रेट आपके सामने होगा।