होली मिलन समारोह उत्साह उमंग का अद्भुत पर्व- डा. संजय चौधरी
- बच्चे देश का भविष्य हैं- कौशल्या नंद गिरी टीना मॉ
मेजा (प्रयागराज)। होली का पर्व उत्साह उमंग का अदभुत पर्व हैं। होली बसंत ऋऋतु समाप्त होने के साथ ही मनाया जाता है।उक्त उद्गार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डाक्टर संजय सिंह चौधरी ने निशा ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि इस त्योहार में उमंग और उत्साह दोनों साथ नजर आता है। कार्यक्रम की आमंत्रित अतिथि रहीं किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर एवं किन्नर बोर्ड की सदस्य दर्जा प्राप्त मंत्री कौशल्यानंद गिरि टीना मां ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। कालेज में पढ़ने वाले बच्चे आगे चलकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में विविध आयोजन से छात्र छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है और छात्र छात्राएं अपनी मंजिल तय करते हैं।
महामण्डलेश्वर टीना मा ने कहा कि होली मिलन समारोह से आपसी भाईचारा कायम होता है, मन की गंदगी दूर होती है। वरिष्ठ भाजपा नेता एमए खान ने कहा कि स्कूलों में छात्र छात्राओं को देश भक्ति से ओतप्रोत शिक्षा आज की आवश्यकता बन गयी है। कार्यक्रम में इमरान खान, शिशिर सिंह, वीरू सिंह, आशीष सिंह, राम बाबू यादव, शनंद शुक्ल, आशीष जैन, अरविंद यादव, रजन दुबे, संजय पाडेय, ओमप्रकाश यादव, विजय मिश्रा, विनीत मिश्रा, अमित मिश्रा, सुमित मिश्रा, दिलीप पाडेय, अभय पाडेय, मुकेश गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।