हिंदू संगठन ने काशी के 21 मंदिरों पर लगाया लाउडस्पीकर, अजान के समय होगी हनुमान चालीसा
वाराणसी: लाउडस्पीकर विवाद की गूंज काशी में भी सुनाई देने लगी है। मस्जिदों के लाउडस्पीकर के विरोध में शहर के 21 मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगाए जाने का ऐलान किया गया है। इन लाउडस्पीकरों पर हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान चालीसा बजाई जाएगी।
राष्ट्रीय हिन्दू दल के नेता रोशन पाण्डेय का कहना है कि काशी के 21 मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाए जा चुके है। धीरे-धीरे सभी मंदिरों में लाउडस्पीकर को लगाया जाएगा।
विश्वनाथ काशी में ही नहीं बल्कि देश व राज्य के अलग-अलग हिस्सों में धीरे-धीरे लाउडस्पीकर की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि काशी के सभी मंदिरों से अजान के वक्त हनुमान चलीसा बजेंगी।
राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कहा कि हमारा मकसद शौहार्द बिगाड़ना नहीं है बल्कि काशी की धार्मिक संस्कृति को बढ़ावा देना है।