सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में जैसे-तैसे सम्पन्न हुआ स्वास्थ्य मेला
- स्वास्थ्य मेले में दोपहर 1 बजे ही खाली हो गए स्टाल
- जैसे-तैसे सम्पन्न हुआ स्वास्थ्य मेला
शिवगढ़,रायबरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ में आयोजित स्वास्थ्य मेला जैसे-तैसे सम्पन्न हुआ। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया। गौरतलब हो कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से शासन की मंशा अनुरूप मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 2 दर्जन से अधिक विभागों के स्टाल लगे रहे। मजे की बात यह रही दोपहर करीब साढे़ 12 बजे जैसे ही गोष्ठी का समापन हुआ स्टालों पर बैठे विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों ने स्टाल पर बैठना मुनासिब नहीं समझा यहां तक की स्टाल पर लगी सामान और पीछे लगे बैनर हटा लिए, कुर्सियों को खाली कर दिया।
लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लगाए गए स्टाल पर रजिस्ट्रेशन हो रहा था जिसमें दोपहर करीब 1 तक बजे 352 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था, सभी डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद मिले तो वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सालय के स्टॉल पर 64 मरीजों ने स्टेशन कराया। फूड एंड ड्रग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, राजकीय आयुर्वेदिक,आयुष्मान भारत का स्टाल लगा मिला। होम्योपैथिक विभाग के स्टाल पर बैठे कर्मचारी 1 बजकर 14 मिनट पर ही दवाएं बटोरने लगे जिन्होंने कैमरा देखा तो पुन: दवाएं मेज पर सजाकर लगा दी।
लेकिन मजे की बात रही की मेले में लगे शिक्षा विभाग, खाद एवं रसद विभाग, ग्राम्य विकास, आपूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, कोविड-19 शिविर, संचारी रोग नियंत्रण शिविर, खेलकूद एवं युवा विभाग सहित विभागों के स्टाल और कुर्सियां खाली रही। जहाँ कोई नजर नहीं आया।
अपरान्ह 1 बजे मेले में पहुंचे बाजिदपुर निवासी राकेश कुमार यादव, राम कला देवी, उमा देवी, मोहनलाल ,उमाकांत,रामहर्ष, रामसुमिरन, ओम प्रकाश सहित लोगों का कहना था कि ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार पानी की तरह तो मेलों में पैसा बहा रही लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लचर व्यवस्था के चलते उसका कोई फायदा नही मिल रहा है।
इस बाबत जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. अमित सिंह से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि स्वास्थ्य मेले का समय सुबह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को पत्र भी जारी किया गया था, लगभग सभी विभागों के शिविर भी लगे थे। लेकिन समय से पहले कई विभागों के लोग क्यों चले गए इसके विषय में हमको जानकारी नही है।
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव, चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रेम शरण, डॉ.सौरभ सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट अनुराग तिवारी, फार्मासिस्ट अनुपम शुक्ला, अखिलेश्वेर श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार,राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी