हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगे स्वास्थ्य मेले 

रिपोर्ट उपेंद्र शर्मा 

  • जनसमुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ योजनाओं की दी गयी जानकारी
  • हर माह की 14 तारीख को लगेंगे मेले

बुलंदशहर, 14 फरवरी 2023। जनपद के आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मंगलवार को स्वास्थ्य मेले आयोजित किये गये, जहां मरीजों को जांच के उपरांत दवा उपलब्ध कराई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया- जनपद में सामुदायिक स्तर पर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद के सभी आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जाएंगे।

जनपद के शास्त्री नगर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर साइकिल रैली भी निकाली गई, जिसे डा. विनय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ ने बताया- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद के सभी उपकेंद्र स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर 14 फरवरी को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में जन सामुदाय को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

सीएमओ ने बताया- मेले में शहरी मलिन बस्तियों में निवास करने वाले, ईंट भट्ठों, रेल लाइनों के पास रहने वाले, फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूर या अन्य जन सामान्य को डायग्नोस्टिक सेवाएं, वेलनेस गतिविधियां, औषधि वितरण व टेली मेडिसिन सेवाओं के साथ अन्य प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गयीं। मेले में बाल एवं किशोरावस्था संबंधी स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक साधन एवं संचारी रोग, सामान्य बीमारियों से संबंधी सेवाएं उपलब्ध रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *